10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुख्यात अपराधी के घर छापेमारी करने गई पुलिस दल पर बम से हमला, भारी मात्रा में हथियार बरामद, सहयोगी संग आरोपित गिरफ्तार

कुख्यात दिव्यांशु झा उर्फ सोनी झा और उसके सहयोगी वीरेंद्र सिंह उर्फ लिटिल सिंह को रविवार की रात कहलगांव में नदिया टोला स्थित उसके घर से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. एसडीपीओ रेशु कृष्णा के नेतृत्व में तीन थाने की पुलिस ने उसके घर पर छापेमारी की. इस दौरान उसने और उसके साथी ने पुलिस पर बम से हमला किया, जिसमें छह पुलिसकर्मी घायल हो गये. इसके बावजूद पुलिस ने दो घंटे तक ऑपरेशन चला कर उसे और उसके सहयोगी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली.

कुख्यात दिव्यांशु झा उर्फ सोनी झा और उसके सहयोगी वीरेंद्र सिंह उर्फ लिटिल सिंह को रविवार की रात कहलगांव में नदिया टोला स्थित उसके घर से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. एसडीपीओ रेशु कृष्णा के नेतृत्व में तीन थाने की पुलिस ने उसके घर पर छापेमारी की. इस दौरान उसने और उसके साथी ने पुलिस पर बम से हमला किया, जिसमें छह पुलिसकर्मी घायल हो गये. इसके बावजूद पुलिस ने दो घंटे तक ऑपरेशन चला कर उसे और उसके सहयोगी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली.

हथियार और गोलियों का जखीरा भी बरामद

इस दौरान हथियार और गोलियों का जखीरा भी बरामद हुआ. एसएसपी आशीष भारती ने सोमवार को थाना परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि यह कहलगांव पुलिस की बड़ी कामयाबी है. उन्होंने कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है. नदिया टोला, स्टेशन चौक निवासी शिक्षक पुत्र दिव्यांशु झा उर्फ सोनी झा के खिलाफ कहलगांव थाना में 24 नवंबर को केस दर्ज हुआ था.

आरोपित के खिलाफ दर्ज मामलों में स्पीडी ट्रायल चलाया जायेगा

इसकी गिरफ्तारी के लिए एसडीपीओ डाॅ रेशु कृष्णा के नेतृत्व में ट्रेनी आइपीएस भरत सोनी, कहलगांव थानाध्यक्ष श्रीकांत भारती, रसलपुर व एनटीपीसी थानाध्यक्ष और पुलिस कर्मियों की टीम गठित की गयी थी. रविवार की रात दिव्यांशु को गिरफ्तार करने छापेमारी दल उसके घर पर पहुंची. एसएसपी ने कहा कि आरोपित के खिलाफ दर्ज मामलों में स्पीडी ट्रायल चलाया जायेगा.

Also Read: नल-जल योजना पर लगा ग्रहण, उद्घाटन के बावजूद नहीं टपका घरों में लगे नल से पानी, टूटने लगी नवनिर्मित जलमीनार
छापेमारी दल में शामिल सभी पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा

अपराध से अर्जित की गयी संपत्ति जब्त करने के लिए जिले से प्रस्ताव भेजा जायेगा. छापेमारी दल में शामिल सभी पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा. छापेमारी दल में कहलगांव के थानाध्यक्ष श्रीकांत भारती, रसलपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार सत्यार्थी, एनटीपीसी थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार, एएसआइ पुरुषोत्तम झा, सअनि बबलू कुमार, सअनि जितेंद्र कुमार, प्रपुअनि कन्हैया कुमार, प्रपुअनि सुशील कुमार, प्रपुअनि रीना कुमारी, प्रपुअनि परमानंद कामत, चालक सिपाही राजीव कुमार सिंह, चंद्रभान सिंह, चालक सिपाही मनीष कुमार, धर्मेंद्र , प्रवीण शामिल थे.

Posted by: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel