18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur: नये सत्र में बीसीई में नामांकन की तैयारी तेज, बीटेक की 60 और एमटेक की 30 सीटें बढ़ीं

Bhagalpur: भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज (बीसीई) में नये शैक्षणिक सत्र में बीटेक की 60 और एमटेक की 30 सीटों की बढ़ोतरी की गयी है.

Bhagalpur: भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज (बीसीई) में नये शैक्षणिक सत्र में बीटेक की 60 और एमटेक की 30 सीटों की बढ़ोतरी की गयी है. जेइइ मेन प्रवेश परीक्षा के आधार पर बीटेक, बीसीइसीइ और गेट के आधार पर एमटेक में नामांकन लिया जायेगा. बीटेक में फायर एंड सेफ्टी विषय और एमटेक में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस विषय में नामांकन होगा.

Undefined
Bhagalpur: नये सत्र में बीसीई में नामांकन की तैयारी तेज, बीटेक की 60 और एमटेक की 30 सीटें बढ़ीं 3
कॉलेज परिसर में 800 बेड के तीन नये हॉस्टल तैयार

भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज की प्राचार्या डॉ पुष्पलता ने बताया कि कॉलेज परिसर में 800 बेड के तीन नये हॉस्टल बनकर तैयार हो चुके हैं. बढ़ी सीटों के आधार पर छात्र-छात्राओं को आवासीय सुविधा देने में परेशानी नहीं होगी. बीसीइ में इस समय सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रोनिक्स एंड कम्यूनिकेशन, इलेक्ट्रिकल व कंप्यूटर साइंस ब्रांच का संचालन हो रहा है. जुलाई 2022 से इसमें फायर एंड सेफ्टी विषय भी जुड़ जायेगा. सभी ब्रांच में 60-60 सीटें आरक्षित हैं.

Also Read: Unique Wedding: 36 इंच के दूल्हे ने 34 इंच की दुल्हन को बनाया जीवनसाथी, विवाह में सेल्फी लेने की मची होड़ बीसीइ मूल्यांकन की रिपोर्ट आना शेष

प्राचार्या ने बताया कि हाल ही में नेशनल ब्यूरो ऑफ एक्रेडिटेशन (एनबीए) की ओर से बीसीइ के मूल्यांकन के लिए कॉलेज परिसर का निरीक्षण किया गया. एनबीए की जल्द ही मीटिंग होने के आसार हैं. इसके बाद कॉलेज को रैंकिंग भी जल्द ही मिल जायेगी. इस रैंकिंग के आधार पर कॉलेज को फंड मिलने और नये कोर्स के संचालन में आसानी होगी.

Also Read: Jamui: गिद्धौर में नदी किनारे से युवक की लाश बरामद, कटा सिर साथ ले गये अपराधी, इलाके में दहशत प्लेसमेंट के लिए आती हैं बड़ी-बड़ी कंपनियां

भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में बड़ी-बड़ी कंपनियां प्लेसमेंट के लिए आती हैं. हाल ही में 17 बच्चों का प्लेसमेंट बड़ी आईटी कंपनी विप्रो में हुआ है. इनमें सिविल इंजीनियरिंग में एक, मैकेनिकल इंजीनियरिंग में दो, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में तीन, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में छह और कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में पांच छात्र-छात्राओं का प्लेसमेंट हुआ है.

Also Read: Madhepura: भाई के दाह संस्कार में नवगछिया जा रहे बाइक सवार की सड़क हादसे में मौत, एक घायल
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel