।।विजय बहादुर।।
Email- vijay@prabhatkhabar.in
ट्विटर पर फोलो करें
फेसबुक पर फॉलो करें
फाइनल में थोड़ी नर्वस थी, लेकिन हर तीर शूट करने से पहले लंबी-लंबी सांसें ले रही थी, ताकि खुद को एकाग्रचित कर सकूं. जीत की खुशी है. अब और मेहनत कर ओलंपिक में देश के लिए मेडल जीतना है. आत्मविश्वास से लबरेज ये शब्द गोल्डन गर्ल कोमालिका बारी के हैं. स्पेन में आयोजित वर्ल्ड यूथ आर्चरी चैंपियनशिप के महिला एकल कैडेट रिकर्व में भारत की तीरंदाज कोमालिका बारी ने जापान की वाका सोदोका को 7-3 से हरा कर स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया है. तीरंदाजी में उसका घर बिक गया था, लेकिन जिद से छोटी उम्र में बड़ी कामयाबी हासिल कर उसने जहां जीत लिया है.