28.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

WhatsApp पर सीक्रेट चैट छिपाना है आसान, ऐप में मिलेगी कमाल की सेटिंग

whatsapp tips and tricks: आज हम आपको बताएंगे ऐसा तरीका, जिसकी मदद से आप अपना अकाउंट सेफ और सिक्योर रख सकते हैं. इससे आपका फोन अनलॉक होने पर भी कोई व्हाट्सऐप ऐक्सेस नहीं कर पाएगा.

WhatsApp Tips and Tricks : मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टैंट मैसेंजर व्हाट्सऐप के सभी चैट्स यूं तो एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होते हैं, लेकिन WhatsApp को आप और भी ज्यादा सिक्योर बना सकते हैं. जी हां, आप चाहें तो अपने व्हाट्सऐप अकाउंट के साथ ऐसा इंतजाम कर सकते हैं जिससे कोई आपके चैट चोरी-छिपे पढ़ नहीं पाएगा.

व्हाट्सऐप के टिप्स ऐंड ट्रिक्स के तहत आज हम आपको बताएंगे ऐसा तरीका, जिसकी मदद से आप अपना अकाउंट सेफ और सिक्योर रख सकते हैं. इसके लिए आप ऐप का इनबिल्ट लॉक फीचर यूज कर सकते हैं. इससे आपका फोन अनलॉक होने पर भी कोई व्हाट्सऐप ऐक्सेस नहीं कर पाएगा.

WhatsApp के सभी चैट्स एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होते हैं. WhatsApp को आप और भी सिक्योर बना सकते हैं. आप ऐप का इनबिल्ट लॉक फीचर यूज कर सकते हैं. इससे आपका फोन अनलॉक होने पर भी कोई व्हाट्सऐप ऐक्सेस नहीं कर पाएगा. और न ही कोई चोरी छिपे आपके चैट्स पढ़ पाएगा.

Also Read: WhatsApp Update: बिना इंटरनेट के भी फोन में यूज कर सकेंगे व्हाट्सऐप, आ रहा नया अपडेट

व्हाट्सऐप के चैट्स को सिक्योर करने के लिए आपको व्हाट्सऐप के टॉप राइट स्क्रीन पर मौजूद थ्री-डॉट मेन्यू पर टैप करना होगा. इसके बाद सेटिंग को चूज करना है. सेटिंग में जाएं और उसके बाद अकाउंट में जाना है. अब प्राइवेसी सेटिंग में जाएं है. सबसे नीचे Fingerprint Lock के ऑप्शन पर क्लिक करना है.

Fingerprint Lock ऑन करने के लिए आपको उसी उंगली से फोन का फिंगरप्रिंट सेंसर टच करना है, जो आपके फोन में रजिस्टर्ड है. यहां आपको यह चुनना है कि ऐप कितनी देर बाद फिंगरप्रिंट मांगेगा. इसमें आप तुरंत, 1 मिनट बाद या 30 मिनट बाद का ऑप्शन चुन सकते हैं.

व्हाट्सऐप का फिंगरप्रिंट फीचर आप आईफोन पर भी यूज कर सकते हैं. फोन के मॉडल के अनुसार आप WhatsApp पर Face ID या Touch ID यूज कर सकते हैं. इसका प्रॉसेस लगभग एक ही जैसा है.

Also Read: The Kashmir Files के नाम पर चल रहा WhatsApp Scam, झांसे में आये तो हो जाएंगे कंगाल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें