24.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bajaj Auto और Triumph ने पेश की दो बाइक्स Speed 400 और Scrambler 400X, कीमत ₹2.5 लाख से कम; जानें क्या है खास?

Triumph Speed 400 Scrambler 400X - बजाज ऑटो और ब्रिटेन के मोटरसाइकिल ब्रांड ट्रायम्फ ने संयुक्त रूप से विकसित दो बाइक- ट्रायम्फ स्पीड 400 और स्क्रैंबलर 400 एक्स को भारतीय बाजार के लिए पेश किया.

Triumph Speed 400 Scrambler 400X : ब्रिटिश कंपनी Triumph ने भारतीय टू-व्हीलर कंपनी Bajaj Auto के साथ मिलकर Bajaj Triumph Speed 400 को लॉन्च किया. इन दोनों बाइक की कीमत 2.5 लाख रुपये से कम है. बजाज ऑटो और ब्रिटेन के मोटरसाइकिल ब्रांड ट्रायम्फ ने संयुक्त रूप से विकसित दो बाइक- ट्रायम्फ स्पीड 400 और स्क्रैंबलर 400 एक्स को भारतीय बाजार के लिए पेश किया. ट्रायम्फ स्पीड 400 की कीमत 2.33 लाख रुपये रखी गयी है. पहले 10,000 ग्राहकों के लिए कीमत 2.23 लाख रुपये होगी है. स्पीड 400 जुलाई मध्य से ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगी. स्क्रैंब्लर 400 एक्स अक्तूबर तक बाजार में आयेगी.

ट्रायम्फ स्पीड 400 की कीमत 2.33 लाख रुपये

बजाज ऑटो और ब्रिटेन के मोटरसाइकिल ब्रांड ट्रायम्फ ने संयुक्त रूप से विकसित दो बाइक- ट्रायम्फ स्पीड 400 और स्क्रैंबलर 400 एक्स को भारतीय बाजार के लिए पेश किया. इन मोटरसाइकिलों का वैश्विक रूप से पिछले सप्ताह लंदन में अनावरण किया गया था. दोनों कंपनियों ने 2017 में वैश्विक साझेदारी की थी. दोनों कंपनियों ने आयोजित कार्यक्रम में बताया कि ट्रायम्फ स्पीड 400 की कीमत 2.33 लाख रुपये रखी गई है. हालांकि, पहले 10,000 ग्राहकों के लिए इसकी कीमत 2.23 लाख रुपये होगी है. स्क्रैंब्लर की कीमत की घोषणा अभी नहीं की गई है. कंपनी ने बताया कि स्पीड 400 जुलाई मध्य से ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगी, वहीं स्क्रैंब्लर 400 एक्स इस साल अक्टूबर तक बाजार में आयेगी.

Also Read: Chetak Electric Scooter के लिए अब नहीं करना होगा लंबा इंतजार, Bajaj Auto ने किया बड़ा ऐलान

80 शहरों में खोले जाएंगे 100 शोरूम

बजाज ऑटो के प्रबंध निदेशक राजीव बजाज ने कहा, ट्रायम्फ के साथ मिलकर विकसित की गईं दोनों बाइक पेश करने के बाद हमें उल्लेखनीय बढ़त मिलने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि दोनों बाइक का उत्पादन बजाज ऑटो की चाकन के विनिर्माण कारखाने में किया जाएगा. इस संयंत्र की मौजूदा क्षमता 5,000 बाइक मासिक है. मांग के आधार पर इसे बढ़ाया जा सकता है. ट्रायम्फ ने बताया कि चालू वित्त वर्ष में देश के 80 शहरों में लगभग 100 शोरूम खोले जाएंगे. बजाज ऑटो और ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स ने पिछले महीने ब्रिटेन की कंपनी के भारत में बिक्री और विपणन परिचालन के अधिकार बजाज को देने के समझौते की घोषणा की थी.(इनपुट भाषा से साभार)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें