15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Reliance Jio का धमाकेदार ऑफर, FREE मिलेगा 2GB एक्स्ट्रा डेली डाटा

Reliance Jio Offer 2GB free daily data, Jio Data Pack, reliance jio best plan, jio best plan, jio 2gb free data daily offer, jio offer, jio: देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने लॉकडाउन के बीच अपने यूजर्स को राहत दी है. जियो ने अपने यूजर्स को बड़ी खुशखबरी देते हुए रोजाना 2GB फ्री डेटा एक्सट्रा देने का ऑफर दिया है. इस प्लान के साथ यूजर्स को रोजाना 2जीबी डेटा फ्री में मिलेगा.

Reliance Jio Offer 2GB free daily data, Reliance Jio Special Offer, Jio Data Pack, reliance jio best plan, jio best plan, jio 2gb free data daily offer, jio offer, jio: देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने लॉकडाउन के बीच अपने यूजर्स को राहत दी है. जियो ने अपने यूजर्स को बड़ी खुशखबरी देते हुए रोजाना 2GB फ्री डेटा एक्सट्रा देने का ऑफर दिया है. इस प्लान के साथ यूजर्स को रोजाना 2जीबी डेटा फ्री में मिलेगा.

देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो अपने उपभोक्ताओं को फायदा पहुंचाने के लिए लगातार नये-नये प्लान पेश करती आयी है. अब इस कड़ी में कंपनी ने दोबारा जियो डेटा पैक Jio Data Pack को लॉन्च किया है. इस पैक के तहत उपभोक्ताओं को मुफ्त में चार दिन के लिए रोजाना 2 जीबी डाटा अतिरिक्त मिलेगा.

Also Read: JIO 25GB Offer: जियो-फेसबुक 6 माह तक फ्री दे रहे 25 जीबी डेली डेटा! जानें पूरी बात

आपको बता दें कि कंपनी ने इस पैक को पहली बार मार्च 2020 की शुरुआत में लॉन्च किया था और इसे महीने के आखिर तक यूजर्स के अकाउंट में क्रेडिट करना भी शुरू कर दिया था.

टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, जियो ने अप्रैल के आखिरी दिनों से अपने यूजर्स को जियो डाटा पैक देना शुरू कर दिया था. यूजर्स को इस पैक में चार दिनों की वैधता के साथ प्रतिदिन 2 जीबी डाटा मिला है. खास बात यह है कि इसके लिए यूजर्स को किसी तरह का शुल्क नहीं देना है.

Also Read: 21 रुपये में 2GB! Jio का डेली डेटा खत्म हो जाए, तो ये ट्रिक अपनाएं

यहां यह जानना जरूरी है कि कंपनी ने इस प्लान को सिर्फ चुनिंदा यूजर्स के लिए पेश किया है. ऐसे में यूजर्स का चुनाव रैंडम तरीके से किया जा रहा है. अगर आप भी इस ऑफर को पाना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए माय जियो ऐप में जाकर डाटा पैक की उपलब्धता को चेक करना होगा.

बताते चलें कि जियो ने 2017 में ऐनिवर्सरी सेलिब्रेशन पैक के नाम से एक प्लान पेश किया था. यूजर्स को इस प्लान में फ्री 2 जीबी डाटा मिला था. हालांकि, इस प्लान में तीन महीने तक यूजर्स को अतिरिक्त 8 जीबी डाटा तक का भी फायदा दिया गया था.

Also Read: JIO के इस प्लान के साथ मिलता है 1076GB डेटा, 196 दिनों की वैलिडिटी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें