21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

160 रुपये से सस्ता Jio का यह प्लान दे रहा Airtel Vi BSNL को टक्कर, खुद देख लें फायदे

Jio Recharge Plan: अनलिमिटेड रीचार्ज प्लान पर टैरिफ बढ़ोतरी की घोषणा के कुछ दिनों बाद, टेलीकॉम कंपनी ने अपने JioPhone Plans में भी बदलाव किया. जियो ने तीन मौजूदा जियोफोन प्लान की कीमतों में भी बढ़ोतरी की है.

  • Reliance Jio के अनलिमिटेड रीचार्ज प्लान महंगे होते ही कंपनी ने अपने JioPhone प्लान में भी बदलाव किया है

  • JioPhone के तीन प्लान्स की कीमत बढ़ी है, वहीं 186 रुपये वाला प्लान अब भी उसी कीमत में लिस्टेड है

  • इन तीन प्लांस में हुए बदलाव आप jio.com पर जाकर भी देख सकते हैं

Reliance Jio Recharge Plans: रिलायंस जियो के अनलिमिटेड रीचार्ज प्लान पर टैरिफ बढ़ोतरी की घोषणा के कुछ दिनों बाद, टेलीकॉम कंपनी ने अपने जियोफोन (JioPhone Plans) में भी बदलाव किया. जियो ने तीन मौजूदा जियो फोन प्लान की कीमतों में भी बढ़ोतरी की है.

JioPhone New Plan

जियोफोन रीचार्ज के सेक्शन में 200 रुपये से कम का एक नया प्लान भी जोड़ा गया है. जियोफोन यूजर्स को अब अलग से डेटा वाउचर नहीं मिलेगा. ध्यान देनेवाली बात यह है कि जियोफोन प्लान केवल JioPhone पर काम करते हैं, इन्हें किसी अन्य रीचार्ज प्लान की तरह इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है.

Also Read: 3GB डेली डेटा और 84 दिनों की वैलिडिटी वाला JIO का सबसे सस्ता रीचार्ज
Jio 152 Plan

जियो ने एक नया ऑल-इन-वन प्लान भी लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 152 रुपये है. यह प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और इसमें 0.5GB डेली डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है. साथ ही, इस प्लान में 300 फ्री SMS और जियो ऐप्स का फ्री ऐक्सेस मिलता है.

JioPhone के तीन प्लान नयी कीमत पर आये

जियोफोन के तीन ऑल-इन-वन प्लान्स को रिवाइज किया गया है. 155 रुपये वाला जियो फोन ऑल इन वन प्लान अब 186 रुपये में आयेगा. 28 दिनों की वैलिडिटी वाले इस प्लान में डेली 1GB डेटा, 100 SMS बेनिफिट्स के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और जियो ऐप्स का फ्री ऐक्सेस मिलता है.

Jio 222 Plan

186 रुपये कीमत वाला जियो रीचार्ज अब 222 रुपये का हो गया है. यह प्लान 28 दिनों के लिए रोजाना 2GB डेटा ऑफर करता है और इस प्लान में अनलिमिटेड कॉल, 100 SMS और Jio ऐप्स का मुफ्त ऐक्सेस भी मिलता है. वहीं, 186 रुपये वाला प्लान इन्हीं फायदों के साथ रोजाना 1GB डेटा ऑफर करता है.

Jio 899 Plan

749 रुपये वाला जियो का ऑल-इन-वन रीचार्ज प्लान अब 899 रुपये में आता है. इस प्लान में 28 दिनों के लिए 2GB डेटा की सुविधा मिलती है. इसका मतलब है कि यह प्लान 336 दिनों के लिए कुल 24GB डेटा ऐक्सेस देगा. इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल, रोजाना 50 SMS और फ्री जियो ऐप्स का ऐक्सेस ऑफर किया जाता है.

Also Read: Jio का सबसे सस्ता प्लान बढ़ा रहा Airtel Vi की टेंशन, खबर पढ़कर जान जाएंगे वजह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें