ePaper
Live Updates

Flash Sales Today India: Redmi Note 9 Pro, Realme TV की फ्लैश सेल, जानें कीमत और ऑफर

16 Jun, 2020 4:18 pm
विज्ञापन
Flash Sales Today India: Redmi Note 9 Pro, Realme TV की फ्लैश सेल, जानें कीमत और ऑफर

Flash Sales Today India, Amazon Mobile Sale, Flipkart Realme TV Sale, Redmi Note 9 Pro Sale : Xiaomi के लेटेस्ट स्मार्टफोन Redmi Note 9 Pro स्मार्टफोन की फ्लैश सेल Amazon India और Xiaomi के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर पर मंगलवार 12 बजे शुरू हुई. इसके अलावा, Flipkart पर 12 बजे से ही Realme TV के 32 इंच और 43 इंच वेरिएंट की भी फ्लैश सेल चली. सेल में इन प्रोडक्ट्स को आकर्षक कीमत और ऑफर के साथ पेश किया.

विज्ञापन
Auto-updating every 30s
4:18 PM. 16 Jun 204:18 PM. 16 Jun

Realme TV के फीचर्स

Realme TV के 32 इंच मॉडल में एचडी रेडी डिस्प्ले और 43 इंच मॉडल में फुल एचडी पैनल दिया गया है. दोनों मॉडल्स Chrome Boost Picture Engine को सपोर्ट करते हैं और इसे 64 bit quad-core MediaTek प्रोसेसर पर पेश किया गया है. यह टीवी एंड्रॉड सर्टिफाइड हैं और इसमें Google Assistant के साथ ही इनबिल्ट Chromecast दिया गया है. इसकी मदद से यूजर्स कई स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म का उपयोग कर सकते हैं. वहीं, इसमें Dolby Audio के साथ 24W क्वाड स्टीरियो स्पीकर सेटअप मिलेगा. इसके साथ ही, टीवी में Netflix, YouTube और Amazon Prime Video के लिए डेडिकेटेड बटन भी दिये गए हैं.

4:18 PM. 16 Jun 204:18 PM. 16 Jun

Realme TV EMI, Discount Offer

Flipkart की इस सेल में Realme TV की खरीदी के लिए Axis Bank Credit Card से पेमेंट करने पर 5 प्रतिशत डिस्काउंट दिया जा रहा है. 32 इंच टीवी को आप 1,084 रुपये की नो कॉस्ट EMI पर खरीद सकते हैं. इसके अलावा 43 इंच टीवी को आप 1,834 रुपये की नो कॉस्ट EMI पर खरीद सकते हैं.

4:18 PM. 16 Jun 204:18 PM. 16 Jun

Realme TV 32 and 43 inch TV sale today

Realme TV को हाल ही में 32 इंच और 43 इंच साइज में भारतीय मार्केट में लॉन्च किया गया है. 32 इंच टीवी की कीमत 12,999 रुपये और 43 इंच टीवी की कीमत 21,999 रुपये है. इसकी सेल ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर दोपहर 12 बजे से शुरू हो चुकी है.

4:18 PM. 16 Jun 204:18 PM. 16 Jun

Redmi Note 9 Pro price, availability in India

Redmi Note 9 Pro स्मार्टफोन भारत में कीमत 13,999 रुपये से शुरू होती है. यह मूल्य 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है. नोट 9 प्रो के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है. स्मार्टफोन Amazon India के साथ Mi.com पर भी खरीद के लिए उपलब्ध होगा.

4:18 PM. 16 Jun 204:18 PM. 16 Jun

Airtel का खास ऑफर

Redmi Note 9 Pro स्मार्टफोन की सेल में नो कॉस्ट ईएमआई के साथ एयरटेल की तरफ से खास ऑफर मिलेगा. इस स्मार्टफोन की डिलीवरी भारत सरकार द्वारा तय किये गए कंटेंमेंट जोन में नहीं होगी.

12:13 PM. 16 Jun 2012:13 PM. 16 Jun

Xiaomi Redmi Note 9 Pro Sale Begins

Redmi Note 9 Pro, sale, date, amazon, price, specs: Redmi Note 9 Pro की भारत में कीमत 13,999 रुपये से शुरू होती है और इस कीमत में यह कई आकर्षक फीचर्स से लैस आता है. स्मार्टफोन की खास खूबियां इसका 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर वाला क्वाड रियर कैमरा सेटअप, ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर और बड़ी 5,020 एमएएच क्षमता की बैटरी है.

विज्ञापन
विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें