Maruti Suzuki Celerio Vs Maruti Suzuki WagonR: अगर आप भी नए साल में अपनी पहली कार खरीदने की सोच रहे हैं जो बजट में हो, चलाने में आसान हो और अच्छा माइलेज दे, तो Maruti Suzuki आपके लिए एक भरोसेमंद ऑप्शन हो सकती है. इसकी एंट्री-लेवल हैचबैक कारों में Celerio और WagonR सबसे ज्यादा पसंद की जाती हैं. ये दोनों ही भारतीय सड़कों पर जानी-पहचानी गाड़ियां हैं, लेकिन अलग-अलग तरह के ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाई गई हैं.
अगर आप इन दोनों गाड़ियों में से किसी एक को खरीदने का मन बना चुके हैं, लेकिन कन्फ्यूज हैं कि कौन-सी कार आपके लिए बेहतर रहेगी, तो आइए हम आपकी थोड़ी मदद करते हैं. यहां हम दोनों कारों की तुलना करके आपके फैसले को थोड़ा आसान बनाते हैं.
इंजन और परफॉरमेंस
इंजन और परफॉर्मेंस की बात करें तो Celerio में 998cc का 3-सिलेंडर K10C पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो करीब 67 bhp की पावर और 89 Nm का टॉर्क देता है. यह कार CNG ऑप्शन में भी उपलब्ध है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल और AMT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है, जो खासकर शहर में ड्राइविंग के लिए काफी आरामदायक है.
WagonR ज्यादा ऑप्शन देती है क्योंकि इसमें 1.0 लीटर इंजन मिलता है, जो पावर के मामले में Celerio जैसा ही है, वहीं 1.2 लीटर का ज्यादा ताकतवर पेट्रोल इंजन भी मिलता है, जो करीब 88.5 bhp की पावर देता है. इसी वजह से परिवार के साथ या हाईवे पर चलाते समय WagonR ज्यादा दमदार महसूस होती है. इसमें CNG का ऑप्शन भी उपलब्ध है.
किसका माइलेज है तगड़ा?
माइलेज ही वह बड़ी वजह है, जिसकी वजह से लोग मारुति की गाड़ियां पसंद करते हैं. Celerio पेट्रोल में करीब 26 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज देती है, जबकि इसका CNG वेरिएंट लगभग 34.43 किमी प्रति किलो तक चल सकता है. वहीं, वैगनआर पेट्रोल में करीब 24.43 किमी प्रति लीटर का माइलेज मिलता है और इसका CNG मॉडल लगभग 34.73 किमी प्रति किलो तक की क्षमता देता है.
साइज, स्पेस और कंफर्ट
Celerio लंबाई और चौड़ाई में थोड़ी ज्यादा है, इसलिए इसका लुक और फील एक कार जैसा लगता है. वहीं WagonR ज्यादा ऊंची है, जिससे अंदर बैठने पर सिर के लिए ज्यादा जगह मिलती है और केबिन खुला-खुला महसूस होता है. लंबे कद वाले लोग आमतौर पर WagonR में ज्यादा आराम महसूस करते हैं. इसके अलावा WagonR में 341 लीटर का बड़ा बूट मिलता है, जबकि Celerio कॉम्पैक्ट और आसान इस्तेमाल पर ज्यादा फोकस करती है.
क्या है दोनों की कीमत?
कीमत की बात करें तो Maruti Suzuki Celerio की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 4,69,900 रुपये है, जो इसे भारत की सबसे सस्ती पेट्रोल कारों में शामिल करती है. वहीं Maruti Suzuki WagonR की शुरुआती कीमत थोड़ी ज्यादा, 4,98,900 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है, लेकिन इसमें ज्यादा वेरिएंट और इंजन ऑप्शन मिलते हैं. अगर आपका बजट सीमित है और हर रुपये की अहमियत है, तो Celerio इस मामले में थोड़ा आगे निकल जाती है.
यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki Alto K10 vs Renault Kwid: एंट्री लेवल के लिए कौन सी हैचबैक है दमदार? देख लें फुल कंपैरिजन

