Mahindra BE6 Formula E Edition: महिंद्रा ने अपनी इलेक्ट्रिक SUV लाइनअप में नया धमाका किया है. कंपनी ने BE6 का Formula E Edition पेश किया है जिसकी शुरुआती कीमत 23.69 लाख रुपये रखी गई है.मोटरस्पोर्ट्स से प्रेरित यह एडिशन न सिर्फ लुक्स में अलग है बल्कि इसमें कई एक्सक्लूसिव फीचर्स और शुरुआती ग्राहकों के लिए खास अनुभव भी दिये जाएंगे.
Mahindra BE6 Formula E Edition: स्पोर्टी डिजाइन और नये कलर
इस एडिशन में दरवाजों, बोनट और फेंडर्स पर रेसिंग ग्राफिक्स दिये गए हैं. फ्रंट और रियर बंपर को नया रूप मिला है, साथ ही सर्कुलर LED प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स और बूट पर स्पॉइलरजोड़ा गया है. पीछे की ओर LED लाइटबार और नये डिजाइन वाले अलॉयव्हील्स इसे और स्पोर्टी बनाते हैं. कलर ऑप्शंस में Firestorm Orange, Tango Red, Everest White और Stealth Black शामिल हैं.
Mahindra BE6 Formula E Edition: हाई-टेक केबिन और प्रीमियम फीचर्स
अंदर की ओर कार्बन-फाइबर फिनिश, Formula E ब्रांडिंग और सेंटर कंसोल पर स्पेशल प्लेट दी गई है.डैशबोर्ड पर 12.3-इंच के दो स्क्रीन हैं, जो वायरलेस CarPlay, Android Auto और OTA अपडेट सपोर्ट करते हैं. 16-स्पीकर Harman Kardon ऑडियो सिस्टम, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड सीट्स, वायरलेस चार्जिंग और 65W टाइप-C फास्ट चार्जर जैसी सुविधाएं इसे लग्जरी टच देती हैं.
Mahindra BE6 Formula E Edition: दमदार बैटरी और रेंज
मैकेनिकल तौर पर इसमें वही 79 kWh बैटरी पैक दिया गया है जो स्टैंडर्ड BE6 में मिलता है. कंपनी दावा करती है कि यह SUV एक बार चार्ज करने पर 682 किलोमीटर तक की रेंज देती है.
Mahindra BE6 Formula E Edition: शुरुआती ग्राहकों के लिए खास ऑफर
पहले 999 ग्राहकों को महिंद्रा खास अनुभव देगा. इनमें चेन्नई के Mahindra Proving Track पर ट्रैक डे, रेसिंग मेमोरैबिलिया वाला कलेक्टर बॉक्स, स्पेशल नंबर डीकल और लंदन E-Prix में टीम की कार पर नाम अंकित करने का मौका शामिल है. बच्चों के लिए मिनी EV रेप्लिका और तीन ग्राहकों को लंदन E-Prix का ऑल-एक्सपेंस पेड ट्रिप भी मिलेगा.
Tata Sierra 2025: 3 इंजन, 7 वेरिएंट्स और धांसू फीचर्स, जानिए सब कुछ डिटेल्स में

