Kia Seltos vs Tata Sierra: Kia India ने फाइनली इंडियन मार्केट में अपने मोस्ट-पॉपुलर SUV 2026 Kia Seltos को लॉन्च कर दिया है. सेकेंड जेनरेशन किआ सेल्टोस को कंपनी ने कई अपग्रेडस, हाई टेक फीचर्स और मॉडल बोल्ड लुक के साथ इंडियन मार्केट में पेश किया है. वहीं, फीचर्स से लेकर लुक, डिजाइन और कीमत में सेकेंड जेनरेशन Kia Seltos सीधे Tata Sierra को टक्कर देती है. लॉन्च होते ही ऑल-न्यू किआ सेल्टोस और टाटा सिएरा दोनों ने ही मिड-साइज SUV सेगमेंट में हलचल मचा दी है. ये दोनों SUVs फीचर्स से भरपूर हैं. एक तरफ जहां सेल्टोस ज्यादा पावरट्रेन ऑप्शन, स्पेस, कम्फर्ट और फीचर-लोडेड ट्रिम्स पर फोकस करती है, वहीं दूसरी तरफ सिएरा नॉस्टैल्जिया, डैशबोर्ड पर ट्रिपल स्क्रीन डिस्प्ले, एडवांस्ड म्यूजिक सिस्टम और ज्यादा रग्ड स्टाइलिंग पर फोकस करती है. ऐसे में आज हम यहां आपको दोनों SUV के बीच डिटेल कम्पेरिजन बताने वाले हैं.
Kia Seltos vs Tata Sierra: कीमत
सबसे पहले जानते हैं किआ सेल्टोस और टाटा सिएरा की कीमत के बारे में. सेल्टोस की कीमत कि बात करें, तो सेकेंड जेनरेशन सेल्टोस की पेट्रोल NA मैनुअल की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10.99 लाख रुपये है. टर्बो-पेट्रोल और डीजल वेरिएंट की कीमतें भी कॉम्पिटिटिव हैं. टॉप-एंड मॉडल की कीमत 19.99 लाख रुपये तक जाती है. खास बात यह है कि नई सेल्टोस, जो कि पुरानी से साइज में बड़ी है, ज़्यादा फीचर्स वाली है और नये ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर बनी है, इसके बावजूद कई कीमतों में पुरानी सेल्टोस से काफी मिलती-जुलती हैं और कुछ मामलों में तो उससे कम भी हैं.
दूसरी ओर, टाटा सिएरा के मिलते-जुलते वेरिएंट की कीमत थोड़ी ज्यादा है, पेट्रोल NA की कीमतें 11.49 लाख रुपये से शुरू होती हैं और डीजल की कीमतें 12.99 लाख रुपये से शुरू होती हैं. टॉप-एंड सिएरा वेरिएंट की कीमत 21.29 लाख रुपये तक जाती है, जिससे यह कीमत के मामले में सेल्टोस से साफ तौर पर ऊपर है. यह सिएरा को एक ज्यादा प्रीमियम, स्पेस-फोकस्ड SUV के तौर पर पेश करता है, जबकि सेल्टोस उन वैल्यू-कॉन्शियस खरीदारों को टारगेट करती है जो ज्यादा से ज्यादा फीचर्स और टेक्नोलॉजी चाहते हैं.
Kia Seltos vs Tata Sierra: डाइमेंशन
अगर साइज और रोड-प्रेजेंस की बात करें, तो Kia Seltos और Tata Sierra दोनों की अपनी-अपनी खासियत है. डाइमेंशन के मामले में नई किआ सेल्टोस बड़ी है. यह 4,460mm लंबी, 1,830mm चौड़ी और 1,635mm ऊंची है, जिसका व्हीलबेस 2,690mm का है. आसान शब्दों में कहें, तो इसकी ज्यादा लंबाई इसे केबिन के अंदर बेहतर स्पेस और सड़क पर दमदार रोड प्रेजेंस देगी.
वहीं, टाटा सिएरा कुछ अहम डाइमेंशन्स में सेल्टोस को टक्कर देती नजर आती है. सिएरा की लंबाई भले ही 4,340mm हो, लेकिन इसका व्हीलबेस ज्यादा यानी 2,730mm का है, जो पीछे बैठने वालों के लिए बेहतर लेगरूम स्पेस देता है. इतना ही नहीं, 1,715mm की ऊंचाई और 1,841mm की चौड़ाई के साथ सिएरा ज्यादा ऊंची और चौड़ी दिखाई देती है, जिससे इसका लुक और रोड-स्टांस और भी दमदार बन जाता है. कुल मिलाकर, जहां सेल्टोस लंबाई के दम पर स्पेस और प्रीमियम फील देती है, वहीं सिएरा अपने चौड़े और ऊंचे कद से ज्यादा SUV-जैसा एहसास कराती है.
Kia Seltos vs Tata Sierra: इंजन और परफॉर्मेंस
परफॉर्मेंस और पावरट्रेन की बात करें, तो Kia Seltos इंजन ऑप्शन्स के मामले में काफी वर्सेटाइल नजर आती है और अलग-अलग तरह के ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखती है. नई सेल्टोस में कंपनी दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन का ऑप्शन देती है. इसका 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 115 hp और 144 Nm टॉर्क जेनरेट करता है, जो रोजमर्रा की ड्राइविंग के लिए स्मूद और बैलेंस्ड परफॉर्मेंस देता है. वहीं, ज्यादा पावर चाहने वालों के लिए 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मौजूद है, जो 160 hp और 253 Nm टॉर्क के साथ कहीं ज्यादा स्पोर्टी और फास्ट एक्सपीरियंस देता है. इसके अलावा, 1.5-लीटर डीजल इंजन 116 hp और 250 Nm टॉर्क के साथ लंबी दूरी और बेहतर माइलेज पसंद करने वालों के लिए अच्छा ऑप्शन है. ट्रांसमिशन ऑप्शन्स कि बात करें, तो सेल्टोस में मैनुअल (MT), iVT, DCT और ऑटोमैटिक (AT) जैसे कई ऑप्शंस मिलते हैं, जिससे ड्राइवर अपनी ड्राइविंग स्टाइल और कम्फर्ट के हिसाब से सही कॉम्बिनेशन चुन सकता है. कुल मिलाकर, इंजन और गियरबॉक्स की डाइवर्सिटी के दम पर किआ सेल्टोस स्पेक्स के मामले में एक ऑल-राउंडर SUV के रूप में सामने आती है.
इंजन और ट्रांसमिशन ऑप्शंस के मामले में, Tata Sierra भी किसी से कम नहीं है और ग्राहकों को भरपूर चॉइस देती है. सिएरा में 1.5-लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 106 hp और 145 Nm टॉर्क जनरेट करता है, यह रोजमर्रा की ड्राइविंग के लिए स्मूद और आरामदायक परफॉर्मेंस देता है. वहीं, ज्यादा पावर चाहने वालों के लिए 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मौजूद है, जो 160 hp और 255 Nm टॉर्क के साथ स्पोर्टी और दमदार ड्राइविंग का एक्सपीरियंस कराता है. इसके अलावा, 1.5-लीटर टर्बो डीजल इंजन 118 hp और 280 Nm टॉर्क के साथ लंबी दूरी और मजबूत पुलिंग पावर पसंद करने वाले यूजर्स को आकर्षित करता है. ट्रांसमिशन ऑप्शन्स में 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक और 7-स्पीड DCA गियरबॉक्स शामिल हैं, जिससे सिएरा अलग-अलग ड्राइविंग जरूरतों और स्टाइल के हिसाब से एक फ्लेक्सिबल और पावरफुल SUV के तौर पर उभरती है.
Kia Seltos vs Tata Sierra: फीचर्स
कीमत, इंजन और परफॉर्मेंस के बाद अब बात करते हैं, दोनों SUVs के फीचर्स के बारे में. फीचर्स के मामले में Kia Seltos और Tata Sierra दोनों ही टेक्नोलॉजी और लग्जरी का जबरदस्त पैकेज ऑफर करती हैं. नई किआ सेल्टोस के फीचर्स उन ग्राहकों के लिए हैं, जो हाई-टेक और प्रीमियम फील चाहते हैं. किआ सेल्टोस में इंफोटेनमेंट और ड्राइवर डिस्प्ले के लिए इंटीग्रेटेड स्क्रीन सेटअप मिलता है. साथ ही Level 2 Plus ADAS के तहत 28 ऑटोनॉमस सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. वॉइस-कंट्रोल्ड ड्यूल-पैन सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, ऑटोमैटिक फ्लश डोर हैंडल्स, 8-स्पीकर Bose प्रीमियम साउंड सिस्टम, AI-बेस्ड वॉइस रिकग्निशन, 8-इंच हेड-अप डिस्प्ले और 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग इसे फ्यूचरिस्टिक बनाते हैं. इसके अलावा, पावर और मेमोरी फंक्शन वाली ड्राइवर सीट, वायरलेस Apple CarPlay/Android Auto, 360-डिग्री कैमरा, ब्लाइंड व्यू मॉनिटर और Kia Connect 2.0 जैसी कनेक्टेड टेक्नोलॉजी इसे फीचर्स के मामले में काफी दमदार बनाती है.
वहीं, टाटा सिएरा भी किसी से कम नहीं दिखती और अपने अलग अंदाज से मुकाबला करती है. इसमें तीन-स्क्रीन सेटअप मिलता है, जिसमें ड्राइवर, इंफोटेनमेंट और पैसेंजर के लिए अलग-अलग डिस्प्ले दिए गए हैं. iRA कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के 73 फीचर्स, Level 2+ ADAS के 22 फंक्शन्स, Amazon Alexa इंटीग्रेशन और इन-बिल्ट Mappls नेविगेशन इसे स्मार्ट SUV बनाते हैं. सिएरा की खास पहचान Dolby Atmos सपोर्ट वाला 12-स्पीकर JBL ऑडियो सिस्टम, पावर्ड टेलगेट विद जेस्चर कंट्रोल, BreatheIQ एयर प्यूरीफायर, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और वॉइस-असिस्टेड पैनोरमिक सनरूफ हैं. साथ ही टेरेन मोड्स, वेंटिलेटेड सीट्स, 250 से ज्यादा वॉइस कमांड्स और प्रीमियम इंटीरियर टच इसे टेक-लवर्स और फैमिली यूज़र्स दोनों के लिए जबरदस्त ऑप्शन बनाते हैं.
कुल मिलाकर, जहां सेल्टोस फाइन-ट्यून प्रीमियम टेक और ड्राइवर-फोकस्ड फीचर्स पर जोर देती है, वहीं सिएरा ज्यादा स्क्रीन, दमदार ऑडियो और SUV-स्टाइल स्मार्ट फीचर्स के साथ अलग पहचान बनाती है.
यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki Alto K10 vs Renault Kwid: एंट्री लेवल के लिए कौन सी हैचबैक है दमदार? देख लें फुल कंपैरिजन

