10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Flipkart Daily Trivia Quiz Answers May 6, 2021: आज के पांच सवालों के जवाब ये रहे, जीतें ढेरों इनाम

Flipkart Daily Trivia Quiz Answers May 6, 2021: फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर डेली ट्रिविया (Daily Trivia) शुरू हो गया है. फ्लिपकार्ट क्विज (Flipkart Quiz) भी यूजर्स को इनाम जीतने का मौका देता है. क्विज में पांच सवाल पूछे जाते हैं. May 6, 2021 के लिए फ्लिपकार्ट डेली ट्रिविया क्विज प्लैटफॉर्म पर लाइव हो चुकी है, जानिए इसके जवाब क्या हैं-

Flipkart Daily Trivia Quiz Answers May 6, 2021: फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर डेली ट्रिविया (Daily Trivia) शुरू हो गया है. फ्लिपकार्ट क्विज (Flipkart Quiz) भी यूजर्स को इनाम जीतने का मौका देता है.

अगर आप शॉपिंग के शौकीन हैं, तो फ्लिपकार्ट पर क्विज खेलकर ईनाम जीत सकते हैं. इसके लिए फ्लिपकार्ट की तरफ से डेली ट्रिविया क्विज (Daily Trivia Quiz) पेश की जाती है. यहां यूजर शानदार ईनाम जीतने के लिए सवालों के जवाब दे सकते हैं.

यह क्विज रात 12 बजे शुरू हुई है, जो आज दोपहर 12 बजे तक चलेगी. क्विज में पांच सवाल पूछे जाते हैं. Quiz डेली इवेंट और करेंट अफेयर्स पर बेस्ड होती है. ये क्विज एंड्रॉयड और iOS दोनों डिवाइस के लिए उपलब्ध है, जिसे यूजर्स Game Zone सेक्शन में जाकर खेल सकते हैं.

यूजर्स Flipkart Quiz का हिस्सा बनकर कूपंस, प्राइज और कई तरह के गिफ्ट जीत सकते हैं. इसके अलावा, पार्टिसिपेंट्स फ्लिपकार्ट Super Coins भी जीत सकते हैं. ध्यान रहे कि क्विज पुरस्कार के पात्र बनने के लिए, प्रतिभागियों को क्विज के सभी सवालों का सही जवाब देना होगा.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सिर्फ पहले 50,000 पार्टिसिपेंट्स को ही प्राइज जीतने का मौका मिलता है. इनाम जीतने के लिए यूजर्स को 5 सवालों के जवाब देने होते हैं.

कैसे खेलें Daily Trivia Quiz?

अगर आपने अब तक Flipkart App को इंस्टाॅल नहीं किया है, तो इसे डाउनलोड कर लें. iOS और एंड्राॅयड यूजर दोनों इस ऐप को इस्तेमाल कर सकते हैं.

1. अपने फोन पर Flipkart ऐप खोलें और गेम जोन पर जाएं.

2. अब डेली ट्रिविया बैनर पर क्लिक करें या डेली ट्रिविया सर्च करें.

3. गेम में एंटर करें और सभी 5 सवालों के जवाब दें.

खास तौर पर अगर आप क्रिकेट और IPL के शौकीन हैं, तो इस क्विज में हिस्सा ले सकते हैं. May 6, 2021 के लिए फ्लिपकार्ट डेली ट्रिविया क्विज प्लैटफॉर्म पर लाइव हो चुकी है, जानिए इसके जवाब क्या हैं-

सवाल 1: Which of these IPL team has been captained by Gautam Gambhir

जवाब 1: Kolkata knight riders

सवाल 2: Recently Kane Williamson replaced which player as the captain of sunrisers Hyderabad

जवाब 2: David Warner

सवाल 3: Which defunct IPL team has won an IPL title

जवाब 3: Deccan chargers

सवाल 4: Royal challengers Bangalore defeated which team by the margin of 1 run in the IPL 2021 season

जवाब 4: Delhi capitals

सवाल 5: Who among these has only played for only one IPL team in their career

जवाब 5: Rishabh Pant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें