8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gmail में लॉग-इन करने में हो रही है परेशानी? इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके करें अपना अकाउंट रिकवर

Gmail का इस्तेमाल हम सभी करते हैं, कई बार ऐसा होता है कि हम अपने अकाउंट में लॉग-इन नहीं कर पाते. आज हम आपको कुछ ऐसे आसान स्टेप्स बताएंगे जिनकी मदद से आप आसानी से अपने Gmail अकाउंट को रिकवर कर सकेंगे.

Gmail Account Recovery: Gmail दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला e-mail सर्विस है. इसका इस्तेमाल हम सभी अपने सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर लॉग-इन करने के लिए, अपने नए स्मार्टफोन को स्टार्ट करने के लिए लिए और भी कई कामों को करने के लिए करते हैं. एक स्टूडेंट से लेकर बिजनेसमैन इसका इस्तेमाल करता है. लेकिन, क्या आपने कभी सोचा है कि क्या हो अगर आपका अकाउंट कभी लॉग-इन न हो सके या आप अपना पासवर्ड भूल जाएं तो क्या होगा? आज हम आपको इसी से जुड़ी कुछ आसान जानकारी देने वाले हैं. इन स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से अपना Gmail अकाउंट रिकवर कर सकेंगे.

इस तरह से जोड़ें अपने E-mail id पर अपना फोन नंबर

Step 1: अपने Android स्मार्टफोन के सेटिंग में जाकर Google पर क्लिक करें. क्लिक करते ही आपको Manage Your Google Account का ऑप्शन दिखने लगेगा. उसपर क्लिक कर दें.

Step 2: क्लिक करते ही आपको सबसे ऊपर Security का ऑप्शन दिखाई देगा. उसपर क्लिक कर दें.

Step 3: क्लिक करने के बाद आपको ‘Ways we can verify it’s you’ का ऑप्शन दिखाई देगा, उसपर क्लिक कर लें.

Step 4: क्लिक करने के बाद Recovery phone or Recovery email ऑप्शन को चुन लें.

Step 5: अब आपसे साइन इन करने को कहा जाएगा.

Step 6: इसके बाद आप अपने अकाउंट के रिकवरी के लिए अपना फोन नंबर या E-mail एड्रेस एंटर कर दें.

ऐसे करें अपने Android स्मार्टफोन के Google अकाउंट को रिकवर

Step 1: अपने Android डिवाइस के Setting पर जाएं

Step 2: नीचे की ओर स्क्रॉल करके Google ऑप्शन को चुन लें

Step 3: अब Google अकाउंट में साइन इन पर क्लिक करें.

Step 4: अगर आप अपना E-mail भूल गए हैं तो Forgot E-mail के ऑप्शन पर क्लिक कर दें

Step 5: Gmail आपको आपके अकाउंट को वेरीफाई करने को कहेगा और कुछ दिशा निर्देश देगा। आपको कुछ सवाल दिखेंगे और उनका जवाब देना होगा. जब आप सारे जवाब सही दे देंगे तब आपको गूगल एक वेरिफिकेशन कोड देगा और इंफॉरर्म करेगा की आप अपने अकाउंट पर लॉग इन करने की कोशिश कर रहे हैं.

Step 6: अब अपने अकाउंट से मिलते जुलते यूजरनेम की लिस्ट आपको दिखाई देगी. किसी एक अकाउंट को चुन लें और उसपर साइन इन कर लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें