9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Google Maps का नया फीचर आया सामने, अब ले सकेंगे इमर्सिव व्यू का आनंद

Google ने अपने UI में बड़ा बदलाव पेश किया है. इस अपडेट के बाद आप बिल्डिंग को ऊपर से ही नहीं बल्कि अब साइड से भी देख सकेंगे और तो और एरिया से जुडी सभी जानकारी अपने स्मार्टफोन पर ही देख सकेंगे.

Google I/O 2022 के दौरान Sundar Pichai ने Google Maps के नये फीचर को जनता के सामने पेश किया. इस फीचर के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि Google Maps पर अब आपको इमर्सिव व्यू (Immersive View) का सपोर्ट भी मिलेगा, जिसके जरिये आप इलाके से जुड़ी सभी जानकारी अपने स्मार्टफोन पर ही ले सकेंगे. इस अपडेट के बाद Google Maps में इलाके को केवल ऊपर से ही नहीं बल्कि साइड से भी देख सकेंगे और साथ ही साथ उस इलाके में ट्रैफिक का हाल और मौसम की जानकारी भी आप घर बैठे ही ले सकेंगे. इस अपडेट के बाद Google Maps का इस्तेमाल करना आपके लिए और भी आसान हो जाएगा. ये सभी फीचर्स Android और iOS पर जल्द ही देखने को मिल जाएंगे.

अब घर बैठे ही जान सकेंगे एरिया का हाल

Google Maps के नये अपडेट के बाद आप किसी भी जगह को अपने स्मार्टफोन के जरिये ही महसूस कर पाएंगे. आपको उस जगह जाने की भी जरुरत नहीं पड़ेगी. आप इस नए फीचर की मदद से अपने आस-पास की जगहों, किसी फेमस लैंडमार्क या रेस्टोरेंट को बहार से ही नहीं बल्कि अंदर से भी पूरी तरह से एक्स्प्लोर कर सकेंगे. चाहे आप किसी नये लोकेशन पर घूमने जा रहे हों या फिर अपने घर पर बैठ कर ही आस पास के लैंडमार्क्स को एक्स्प्लोर कर रहे हों, Google Maps का यह नया अपडेट आपको एक बेहतर एक्सपीरियंस देने में सक्षम होगा.

Also Read: Google Drive में स्टोरेज फुल हो गया तो टेंशन न लें, आजमाएं ये ट्रिक्स
और क्या खास होगा इस अपडेट में

इस अपडेट के बाद Google Maps के यूजर्स किसी ही जगह या फेमस लैंडमार्क दिन के किस वक्त कैसा दिखता है इसका भी अंदाजा घर बैठे भी लगा सकेंगे. इसके लिए आपको दिए गए टाइम स्लाइडर टूल को इधर से उधर मूव करना होगा. Google Maps का इमर्सिव व्यू Android और iOS दोनों पर ही काम करेगा. इस फीचर को सबसे पहले Los Angeles, London, New York, San Francisco और Tokyo में लॉन्च किया जाएगा, बाद में इस अपडेट को बाकी देशों में मुहैया करा दिया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें