10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Flipkart Month End Mobile Fest: शानदार स्मार्टफोन्स पर धमाकेदार छूट, यहां जानें ऑफर डीटेल्स

Flipkart Month End Mobile Fest 2020, Month End Mobile Fest, flipkart month end sale, flipkart month end mobile fest, Flipkart Sale, Offers and Discount, Flipkart, Apple iPhone SE, redmi k20, realme x2 pro, oppo a5s, Poco X2: Flipkart ऑनलाइन शॉपिंग साइट ई-कॉमर्स वेबसाइट ने महीने के आखिरी में तीन दिन की सेल Month End Mobile Fest की शुरुआत की है. यह सेल 29 अगस्त से 31 अगस्त तक चलेगी. इस दौरान ऐपल आईफोन से लेकर, रियलमी, रेडमी और ओप्पो समेत कई स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट दिया जा रहा है. साथ ही पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 1000 रुपये की अतिरिक्त छूट भी मिल रही है. तो आइए जानते हैं इस सेल में मिलने वाले ऑफर्स और डिस्काउंट के बारे में डिटेल से-

Flipkart Month End Mobile Fest, Discount Offers On Smartphones, Flipkart Sale: Flipkart ऑनलाइन शॉपिंग साइट ई-कॉमर्स वेबसाइट ने महीने के आखिरी में तीन दिन की सेल Month End Mobile Fest की शुरुआत की है. यह सेल 29 अगस्त से 31 अगस्त तक चलेगी.

इस दौरान ऐपल आईफोन से लेकर, रियलमी, रेडमी और ओप्पो समेत कई स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट दिया जा रहा है. साथ ही पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 1000 रुपये की अतिरिक्त छूट भी मिल रही है. तो आइए जानते हैं इस सेल में मिलने वाले ऑफर्स और डिस्काउंट के बारे में डिटेल से-

Flipkart Month End Mobile Fest Offers

Month End Mobile Fest में यूजर्स सेलेक्टेड प्रोडक्ट्स पर एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठाकर नया स्मार्टफोन खरीद सकते हैं. साथ ही 1,000 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी दिया जाएगा. इसके अलावा, नो कोस्ट ईएमआई की सुविधा भी उपलब्ध है.

साथ ही, Flipkart पर मिलने वाले ऑफर्स इस सेल में भी उपलब्ध होंगे. Flipkart कस्टमर्स Axis Bank क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत का अनलिमिटेड कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं. RuPay डेबिट कार्ड पर 30 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. यूपीआई से फर्स्ट ट्रांजैक्शन पर 30 रुपये का ऑफ उपलब्ध है.

Also Read: Amazon, Flipkart, JioMart को टक्कर देने आ रहा TATA Group, लॉन्च करेगा Super App

इन स्मार्टफोन्स पर धांसू ऑफर्स

Flipkart पर महीने के अंत में आयोजित की गई Month End Mobile Fest सेल में आप Apple iPhone XR के 64GB मॉडल को 44,999 रुपये में खरीद सकते हैं. Apple iPhone SE स्मार्टफोन को 35,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. वहीं, Redmi K20 का 128GB मॉडल 21,999 रुपये में उपलब्ध है.

POCO X2 17,499 रुपये में मिल रहा है, वहीं, Realme 6 के साथ यूजर्स को एक्सचेंज ऑफर में 1,000 रुपये का एक्स्ट्रा ऑफ मिल रहा है. पुराना फोन एक्सचेंज कर Realme X2 Pro की खरीद पर 4 हजार रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जा रहा है. Oppo A5s हैंडसेट को 7,990 रुपये में खरीदा जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें