9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Alto, Kwid को टक्कर दे पायेगी भारत की सबसे सस्ती कार Datsun RediGo 2020?

datsun redi go facelift, 2020 datsun redi go, datsun redi go bs6, 2020 datsun redi go price, 2020 datsun redi go specs, 2020 datsun redi go mileage: भारतीय कार बाजार में सबसे सस्ती कार Redi-GO का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च कर दिया है. Datsun Redi-GO फेसलिफ्ट की शुरुआती कीमत 2.83 लाख रुपये है. Datsun ने इसे चार वेरिएंट लेवल्स- D, A, T, T(O) में बाजार में उतारा है.

2020 Datsun Redi Go Facelift Launch, Price, Mileage, Specs: Datsun ने भारतीय कार बाजार में सबसे सस्ती कार Redi-GO का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च कर दिया है. Datsun Redi-GO फेसलिफ्ट की शुरुआती कीमत 2.83 लाख रुपये है. Datsun ने इसे चार वेरिएंट लेवल्स- D, A, T, T(O) में बाजार में उतारा है.

रेडी-गो दो पेट्रोल इंजन ऑप्शंस में आयी है. 2020 Datsun Redi-GO के लुक में पुराने मॉडल के मुकाबले कई बदलाव हुए हैं. इसमें तीन इंजन गियरबॉक्स के विकल्प मिलते हैं. मार्केट में इसका मुकाबला मारुति ऑल्टो (Maruti Suzuki Alto), मारुति एस-प्रेसो (Maruti Suzuki S-Presso) और रेनॉ क्विड (Renault Kwid) जैसी कारों से होगा.

Also Read: 2020 Maruti Suzuki Dzire पर मिल रहा 48,000 रुपये तक का डिस्काउंट

Datsun Redi-GO फेसलिफ्ट का लुक पुराने मॉडल की तुलना में ज्यादा स्टाइलिश और बोल्ड है. नयी कार में नयी क्रोम-फिनिश ग्रिल, L-शेप एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स और एलईडी फॉग लैम्प, पतले स्मोक्ड हेडलाइट्स दिये गए हैं. कार के रियर में नयी एलईडी टेललाइट्स और रूफ स्पॉइलर मिलते हैं. फ्रंट और रियर बंपर का डिजाइन भी नया है. कार में 14-इंच व्हील मिलते हैं और इनमें ड्यूल-टोन कवर्स दिये गए हैं.

Datsun Redi-GO फेसलिफ्ट के इंटीरियर में भी नयापन नजर आता है. पुराने मॉडल की तुलना में नयी कार के केबिन को प्रीमियम लुक दिया गया है. नयी रेडी-गो का इंटीरियर ब्लैक कलर में है. डैशबोर्ड की चौड़ाई पर सिल्वर फिनिश और सेंटर कंसोल के चारों ओर क्रोम फिनिश दिया गया है. कार में 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, फ्रंट पावर विंडो, वॉइस रिकॉग्निशन के साथ 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एंड्रॉयड ऑटो, ऐपल कारप्ले, ब्लूटूथ, वीडियो प्लेबैक जैसे फीचर दिये गए हैं.

Also Read: 2020 Maruti Dzire: मारुति ने नये अवतार में पेश की 6 लाख रुपये से सस्ती डिजायर

Datsun Redi-GO फेसलिफ्ट भी पुराने मॉडल की ही तरह 0.8 लीटर और 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन में आयी है. नयी कार में BS6 ईंधन उत्सर्जन मानकों वाले इंजन दिया गया है. 0.8 लीटर इंजन 5,600 rpm पर 54 bhp का पावर और 4,250 rpm पर 72 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं, 1.0 लीटर इंजन 5,550 rpm पर 67 bhp का पावर और 4,250 rpm पर 91 Nm टॉर्क का जेनरेट करता है. दोनों इंजन में 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है. साथ ही, 1.0 लीटर इंजन में 5 स्पीड AMT का भी ऑप्शन मिलता है.

Datsun Redi-GO फेसलिफ्ट एडिशन के माइलेज की बात करें, तो इसके 0.8 लीटर इंजन का माइलेज 20.71 किलोमीटर प्रति लीटर है. वहीं 1.0 लीटर इंजन में मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ 21.7 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है और एएमटी गियरबॉक्स वेरिएंट 22 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है.

Also Read: Hyundai की सबसे सस्ती कार BS6 इंजन के साथ लॉन्च

Datsun Redi-GO फेसलिफ्ट वेरिएंट में मिलने वाले सुरक्षा फीचर्स की बात करें, तो इसमें ड्राइवर साइड एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, रियर डोर चाइल्ड सेफ्टी लॉक, ड्राइवर-पैसेंजर सीट बेल्ट रिमाइंडर, ओवर स्पीड वॉर्निंग, हाई माउंटेड स्टॉप लैम्प और रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर स्टैंडर्ड दिये गए हैं. ये सभी फीचर्स बेस वेरिएंट में भी मिलेंगे. टॉप वेरिएंट में पैसेंजर साइड एयरबैग और प्रोजेक्शन गाइड के साथ रिवर्स पार्किंग कैमरा दिया गया है.

Redi-GO फेसलिफ्ट की कीमत के बारे में बात करें, तो यह 2.83 लाख रुपये से शुरू होती है. इस दाम में नयी Redi-GO का 0.8 D बेस मॉडल मिलेगा. वहीं, इस कार के टॉप मॉडल Redi-GO 1.0 T(O) AMT की कीमत 4.77 लाख है. Redi-GO के पुराने मॉडल की तुलना में फेसलिफ्ट मॉडल की कीमत 3,000 रुपये से लेकर 54,000 रुपये तक बढ़ गई है.

Also Read: Mahindra SUV की खरीद पर 3 लाख रुपये तक की छूट, जानें पूरा OFFER

Posted By – Rajeev Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें