14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

TATA Punch EV खरीदने का कर रहें हैं प्लान तो यही है सही समय, कंपनी दे रही है बंपर डिस्काउंट

TATA Punch EV पर पहली बार डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है, ये डिस्काउंट टॉप-स्पेक मॉडल म्पावर्ड+एस एलआर एसी फास्ट चार्जर (एफसी) वैरिएंट पर ही उपलब्ध है. लगभग हर टाटा शोरूम में पंच इवी एम्पावर्ड +एस एलआर एसी एफसी के पांच से दस यूनिट्स मौजूद हैं, जिनको इन छूटों के साथ बेचे जाने की उम्मीद है.

TATA Punch EV को लॉन्च के बाद पहली बार जनवरी 2024 से लेकर अब तक 50,000 रुपये तक की छूट और बेनेफिट्स के साथ पेश किया जा रहा है. हालांकि, ये अधिकतम राशि सिर्फ टॉप-स्पेक वाले पंच इवी एम्पावर्ड +एस एलआर एसी फास्ट चार्जर (एफसी) वैरिएंट पर ही उपलब्ध है.

Mercedes-Benz India का बड़ा प्लान, 2024 में लॉन्च होगी तीन नई इलेक्ट्रिक कार

50,000 रुपये तक की छूट

पंच इवी एम्पावर्ड +एस एलआर जिसमें 7.2 किलोवाट का चार्जर है, उस पर 50,000 रुपये तक की छूट मिल रही है. कैश डिस्काउंट और इंश्योरेंस बेनेफिट्स ऑफर किए जा रहे हैं. ज्यादातर टाटा डीलरों के पास इस ट्रिम के कुछ यूनिट्स स्टॉक में हैं

स्टॉक को जल्दी बेचने के लिए डिस्काउंट

सूत्रों का कहना है कि जनवरी 17 को पंच इवी के लॉन्च से पहले, टाटा डीलरशिप्स को टॉप-स्पेक वाले एम्पावर्ड +एस एलआर वैरिएंट के ज्यादा यूनिट्स मिले थे, जो कि तेज़ 7.2 किलोवाट एसी चार्जर (एसी एफसी) के साथ आता है. इस स्टॉक को जल्दी बेचने के लिए, डीलरशिप्स फ्लैट 20,000 रुपये की छूट के साथ-साथ इंश्योरेंस पर मिलने वाले बेनेफिट्स और अतिरिक्त डीलर डिस्काउंट दे रही हैं, जिससे कुल बचत 50,000 रुपये तक हो सकती है (यह बचे हुए स्टॉक पर निर्भर करता है).

UPTIS: एक टायर ऐसा, जिसमें ना हवा भराने की जरूरत और ना पंचर का झंझट!

TATA Punch EV की कीमत

लगभग हर टाटा शोरूम में पंच इवी एम्पावर्ड +एस एलआर एसी एफसी के पांच से दस यूनिट्स मौजूद हैं, जिनको इन छूटों के साथ बेचे जाने की उम्मीद है. इससे टॉप-स्पेक मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 15.49 लाख रुपये से घटकर 15 लाख रुपये हो सकती है. फिर भी, इस कीमत पर भी, टॉप-स्पेक वाले सिट्रोएन इC3 शाइन डुअल टोन वाइब की तुलना में ये 1.5 लाख रुपये महंगी है, जिसकी कीमत 13.49 लाख रुपये है; हालांकि, इसमें कम फीचर्स मिलते हैं.

Ather का Halo Helmet ने कर दी सबकी बोलती बंद, एक बढ़कर एक फीचर्स मौजूद

TATA Punch EV की रेंज

जैसा कि इसके नाम से पता चलता है, पंच इवी एम्पावर्ड +एस एलआर एसी एफसी वैरिएंट में 35kWh की बड़ी बैटरी मिलती है, जो ARAI के अनुसार 421km की रेंज देती है. साथ ही साथ इसमें 122hp की ज्यादा पावर वाली मोटर और प्रीमियम फीचर्स जैसे कि इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, हिल-डिसेंट कंट्रोल, सनरूफ, एंबियंट लाइटिंग, लेदरेट सीट्स, हवादार फ्रंट सीट्स, 360 डिग्री कैमरा और इनफोटेनमेंट और ड्राइवर डिस्प्ले के लिए 10.25-इंच की स्क्रीन मिलती है.

TATA Punch EV पर छूट कितनी है?

TATA Punch EV पर 50,000 रुपये तक की छूट उपलब्ध है, विशेष रूप से टॉप-स्पेक एम्पावर्ड +एस एलआर एसी फास्ट चार्जर (एफसी) वैरिएंट पर।

यह छूट किस प्रकार उपलब्ध है?

छूट में कैश डिस्काउंट और इंश्योरेंस बेनेफिट्स शामिल हैं, जिससे ग्राहकों को कुल 50,000 रुपये की बचत हो सकती है।

क्या यह छूट सभी डीलरों पर उपलब्ध है?

यह छूट अधिकांश टाटा डीलरों के पास उपलब्ध है, जहाँ टॉप-स्पेक मॉडल के कुछ यूनिट्स स्टॉक में हैं।

TATA Punch EV की बैटरी और रेंज क्या है?

पंच EV में 35kWh की बैटरी है, जो ARAI के अनुसार 421 किमी की रेंज प्रदान करती है।

क्या TATA Punch EV अन्य इलेक्ट्रिक वाहनों की तुलना में महंगी है?

हाँ, यह टॉप-स्पेक मॉडल के लिए सिट्रोएन ईC3 शाइन डुअल टोन वाइब से 1.5 लाख रुपये महंगी है, लेकिन इसमें अधिक प्रीमियम फीचर्स उपलब्ध हैं।

Toyota की 8 गियर वाली बुलेटप्रूफ SUV है ऑफ-रोड क्वीन, 2.4 लीटर इंजन में फुल एडवेंचर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें