35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

आर्मी के जवानों ने की Hero Karizma की रोमांचक सवारी, जानें पूरी कहानी

Hero Karizma XMR: सेना के जवानों के सम्मान में हीरो करिज्मा एक्सएमआर मोटरसाइकिल के जरिए नॉर्थ-ईस्ट में पूरी की यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए हीरो मोटोकॉर्प ने सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है.

Hero Karizma XMR: भारत की दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प अच्छी मोटरसाइकिलों का निर्माण और बिक्री करके न केवल आम आदमी के सफर को आसान बनाती है, बल्कि भारतीय सेना के जवानों को रोमांचक सवारी का मौका देकर राष्ट्र के नायकों का सम्मान भी करती है. अभी अप्रैल महीने की शुरुआत में ही इस दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी ने राष्ट्र के नायकों के सम्मान में अपनी नई बाइक हीरो करिज्मा एक्सएमआर मोटरसाइकिल से नॉर्थ-ईस्ट की दुर्गम पहाड़ियों में रोमांचक सफर के लिए ‘राइड द लीजेंड’ अभियान चलाया. इस अभियान के दौरान करीब 11 दिनों के सफर के दौरान नॉर्थ-ईस्ट के नौ प्रमुख स्थानों पर सेना के जवानों को सफर करने, वहां की संस्कृति और अनकही कहानियों की खोज करने का मौका प्रदान किया गया.

हीरो मोटोकॉर्प ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया वीडियो

सेना के जवानों के सम्मान में हीरो करिज्मा एक्सएमआर मोटरसाइकिल के जरिए नॉर्थ-ईस्ट में पूरी की यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए हीरो मोटोकॉर्प ने सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इसमें उसने लिखा है, ‘ काजीरंगा के जंगली स्थानों में घूमना, तारों के साये में सोना, और तवांग की चोटियों पर विजय हासिल करना करिज्मा एक्सएमआर का नॉर्थ-ईस्ट अभियान एक एड्रेनालाईन-चार्ज यात्रा थी. फिर भी, यह परम गर्व की बात है कि हम रास्ते में अपने राष्ट्र के नायकों को सम्मान देते हैं.’

वीडियो हीरो मोटोकॉर्प के इंस्टाग्राम अकाउंट से साभार.

हीरो मोटोकॉर्प का अनबाउंट नॉर्थ-ईस्ट

हीरो मोटोकॉर्प की वेबसाइट के अनुसार, अनबाउंड नॉर्थ-ईस्ट एक रोमांचक यात्रा थी, जिसके माध्यम से अनकही कहानियों को उजागर करते हुए मनमोहक दृश्यों संजोने, घुमावदार पहाड़ी सड़कों और जीवंत संस्कृतियों को पार करने के लिए तैयार की गई थी. इस यात्रा के दौरान ‘उगते सूरज’ के नाम से प्रसिद्ध नॉर्थ-ईस्ट के एडवेंचर वाले क्षेत्रों से गुजरी.

5 से 16 अप्रैल तक चली नॉर्थ-ईस्ट की रोमांचक यात्रा

वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, हीरो मोटोकॉर्प की करिज्मा एक्सएमआर मोटरसाइकिल के जरिए नॉर्थ-ईस्ट की रोमांचक यात्रा 5 से 16 अप्रैल तक चली. इसके लिए कुल 9 पड़ाव बनाए गए थे. इसके लिए 9 महत्वपूर्ण स्थानों को चुना गया. इनमें गुवाहाटी, कोहिमा, तुओफेमा, मजुली, कोहोरा, भालुकपोंग, डिरांग, तवांग और शेरगांव शामिल हैं.

11 राउंड में पूरी हुई रोमांचक यात्रा

नॉर्थ-ईस्ट की रोमांचक यात्रा को हीरो करिज्मा एक्सएमआर बाइक के जरिए हीरो मोटोकॉर्प ने कुल 11 राउंड में पूरा किया. इसके पहले राउंड का नाम अनबाउंड रेंज था, जो 6 अप्रैल को पूरा हुआ है.

अनबाउंड रेंज: इस पहले राउंड में गुवाहाटी से कोहिमा तक करीब 351 किलोमीटर की दूरी आठ घंटे में ट्विस्टी हाईवे के जरिए पूरी की गई. इस दौरान नागा पहाड़ियों से होते हुए यात्रा पूरी की गई.

अनबाउंड कल्चर: इसके दूसरे राउंड का नाम अनबाउंड कल्चर था. यह रेस्ट करने वाला दिन था और राइडरों ने तुओफेमा के टूरिस्ट प्लेस में विश्राम के दौरान वहां के प्रसिद्ध व्यंजनों और जीवंत स्थानीय संस्कृति की खोज की गई.

अनबाउंड नेचर: इस राउंड के तहत तुओफेमा से माजुली तक 195 किलोमीटर की दूरी 7 घंटे में टरमैक पहाड़ी को चढ़ते हुए नाव से नदी पार करते हुए पूरा किया गया.

अनबाउंड लैंडस्कैप: माजुली से कोहोरा तक 128 किलोमीटर की दूरी 4 घंटे में टरमैक की पहाड़ी और फेरी नदी को पार करते हुए पूरा करना था. इस यात्रा का उद्देश्य चाय बगान से गुजरते हुए हरे-भरे परिदृश्यों की खोज करना था.

अनबाउंड वाइल्डनेस : इस राउंड में कोहोरा काजीरंगा एनपी में कैंप किया गया है. इसका उद्देश्य काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान के जंगल में खोज करते हुए रात में कैंपिंग प्लेस पर विश्राम करना था.

अनबाउंड वैली : कोहोरा से भालुकपोंग तक 136 किलोमीटर की दूरी 4 घंटे में टरमैक की पहाड़ी से होते हुए पूरी की गई. इस दौरान अरुणाचल प्रदेश के हरे-भरे पहाड़ों के बीच घुमावदार सड़कों से होकर पड़ाव तक का सफर पूरा किया गया.

अनबाउंड क्रस्ट : भालुकपोंग से दिरांग तक 135 किलोमीटर की दूरी 4 घंटे में पूरी की गई. इसका उद्देश्य अरुणाचल प्रदेश की हरी-भरी चोटियों पर भ्रमण करना था.

अनबाउंड अल्टीट्यूड : दिरांग से तवांग तक 134 किलोमीटर की 4 घंटे में यात्रा पूरी की गई. इस दौरान नॉर्थ-ईस्ट पर्वतमाला की प्राकृतिक सुंदरता की घुमावदार सड़कों पर यात्रा की गई.

अनबाउंड एडवेंचर: इस रोमांचक यात्रा के नौवें दिन तवांग का अन्वेषण किया गया. इस दौरान नॉर्थ-ईस्ट एडवेंचर प्लेस की खोज की गई.

अनबाउंड रिजुवेंशन : यात्रा के 10वें दिन तवांग से शेरगांव तक 216 किलोमीटर की यात्रा 6 घंटे में पूरी की गई.

अनबाउंड ओपन रोड : करिज्मा एक्सएमआर मोटरसाइकिल के जरिए इस रोमांचक यात्रा के आखिरी 11वें दिन शेरगांव से गुवाहाटी तक 221 किलोमीटर की यात्रा 7 घंटे में टरमैक हाईवे के जरिए पूरी की गई. इसका उद्देश्य नॉर्थ-ईस्ट के उन हेयर पिन मोड़ों की खोज करना था, जो पूर्वी पलायन के मार्ग हैं.

पटना में 930 रुपये की ईएमआई पर हीरो इलेक्ट्रिक साइकिल

40 डिग्री टेंपरेचर में भी कार बनी रहेगी कश्मीर, अपनाने होंगे ये 5 तरीके

मात्र 1.72 लाख में हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट, जानें कितनी देनी होगी ईएमआई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें