12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

25000 से सस्ते टॉप गेमिंग स्मार्टफोन्स, इनमें मिलते हैं जबरदस्त फीचर्स

Best Gaming Phone Under 25000: आज के समय में मोबाइल गेम्स युवाओं का मनोरंजन का एक महत्वपूर्ण साधन बन गया है. बदलते समय के हिसाब से PUBG, PUBG Lite, Genesis impact, Call Of Duty Mobile जैसे एंड्राॅयड गेम्स ने गेमिंग जगत में एक नया ही मोड़ ला दिया है. इन जैसे गेमिंग एेप्स ने गेमिंग अनुभव को अलग ही लेवल पर पहुंचा दिया है और सिर्फ युवा ही नहीं, सभी उम्र के लोग इसे बड़े ही मजे के साथ खेलते हैं. इन एंड्राॅयड गेम्स को खेलने के लिए एक हाई स्पीड गेमिंग मोबाइल की जरूरत पड़ती है. आइए जानें ऐसे ही दमदार टॉप 5 बजट गेमिंग फोन्स के बारे में, जो 25000 रुपये से कम कीमत में आते हैं.

Smartphone Under 25000: आज के समय में मोबाइल गेम्स युवाओं का मनोरंजन का एक महत्वपूर्ण साधन बन गया है. बदलते समय के हिसाब से PUBG, PUBG Lite, Genesis impact, Call Of Duty Mobile जैसे एंड्राॅयड गेम्स ने गेमिंग जगत में एक नया ही मोड़ ला दिया है. इन जैसे गेमिंग एेप्स ने गेमिंग अनुभव को अलग ही लेवल पर पहुंचा दिया है और सिर्फ युवा ही नहीं, सभी उम्र के लोग इसे बड़े ही मजे के साथ खेलते हैं. इन एंड्राॅयड गेम्स को खेलने के लिए एक हाई स्पीड गेमिंग मोबाइल की जरूरत पड़ती है. आइए जानें ऐसे ही दमदार टॉप 5 बजट गेमिंग फोन्स के बारे में, जो 25000 रुपये से कम कीमत में आते हैं.

Samsung Galaxy F62

बेस्ट गेमिंग हैंडसेट की लिस्ट में Galaxy F62 फोन भी शामिल है. Samsung Galaxy F62 स्मार्टफोन 15 फरवरी 2021 को लॉन्च किया गया था. फोन के दो वेरिएंट हैं- 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज जिसकी कीमत 23,999 रुपये है. वहीं, 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वाले इस मॉडल की कीमत 25,999 रुपये है. F62 फोन Samsung Exynos 9825 प्रोसेसर के साथ आता है. सैमसंग गैलेक्सी एफ 62 रन वन यूआई 3.1 एंड्रॉयड 11 वर्जन दिया गया है. यह फोन 6.70-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रेजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है और इसका ऐस्पेक्ट रेशियो 20: 9 है. फोन में 7000mAh की बैटरी मिलेगी. साथ ही, फोन 25 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है. कैमरा की बात करें, तो फोन 64 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है. इसे लेजर ब्लू, लेजर ग्रीन और लेजर ग्रे रंगों में आता है.

Poco X3

पोको एक्स3 भी बेस्ट गेमिंग हैंडसेट्स की लिस्ट में आता है. पोको एक्स 3 स्मार्टफोन को 22 सितंबर 2020 को लॉन्च किया गया था. Poco X3 की कीमत 16,999 रुपये से शुरू होकर 19,999 रुपये तक जाती है. यह फोन 6.67 इंच के टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2340 पिक्सल है. Poco X3 ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर के साथ आता है. पोको एक्स 3 एंड्रॉयड 10 के साथ आता है. इसमें 6 या 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाली वेरिएंट आती है. इस सेगमेंट में इकलौता यही फोन है, जिसमें लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी फीचर है, जिससे गेमिंग के दौरान फोन गर्म नहीं होता. इस फोन में 6,000mAh की बैटरी मिलेगी और यह 33 वॉट क्विक चार्ज सपोर्ट करती है.

Also Read: Smartphones Under 15000 : जबरदस्त फीचर्स वाले सस्ते स्मार्टफोन, देखें पूरी लिस्ट
Mi 10i 5G

Mi 10i Xiaomi का साल का पहला लॉन्च था. Xiaomi का Mi 10i इस साल लॉन्च होने वाला मिड-रेंज 5G स्मार्टफोन है. इस फोन की कीमत 21,990 रुपये है. मिड-रेंज 5G सक्षम स्मार्टफोन एक 6.67-इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. गेमिंग के लिए फोन में बेहतर हाई-रिफ्रेश रेट को बेहतर माना जाता है. रिफ्रेश रेट जितना हाई होगा, आप गेम को उतने हाई ज्यादा फ्रेम रेट पर खेल सकते हैं. यह फोन स्नैपड्रैगन 750जी प्रोसेसर के साथ आता है. साथ ही, 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज है. Mi 10i में 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा के साथ आता है. यह फोन 5G रेडी, IP53 रेटिंग के साथ आता है. Mi 10i में 4820 mAh की बैटरी है और इसमें 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्टेड है.

Moto G 5G

मोटोरोला मोटो जी 5 जी स्मार्टफोन 6 नवंबर 2020 को लॉन्च किया गया था. यह फोन भी बजट गेमिंग फोन की लिस्ट में आता है. इस हैंडसेट की कीमत 20,999 रुपये है. यह फोन 6.70 इंच के टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है, जिसकी पिक्सल डेंसिटी 394 पिक्सल प्रति इंच (पीपीआई) है. Moto G 5G क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750जी प्रोसेसर के साथ आता है. यह फोन 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ आता है. इस फोन में 6.7 इंच एलटीपीएस फुल एचडी+ रेजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले मिलता है. यह 6GB रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ है. फोन में 48MP प्राइमरी कैमरा और सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसमें 5,000 एमएएच की दमदार बैटरी मिलती है और साथ में 20 वॉट टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग सपोर्टेड है.

Realme X3

यह फोन बेस्ट बजट गेमिंग फोन की लिस्ट में आता है. Realme X3 स्मार्टफोन 25 जून 2020 को लॉन्च किया गया था. इस हैंडसेट की कीमत 25,999 रुपये है. यह फोन 6.60 इंच के टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल और 20:9 का एेस्पेक्ट रेशियो है. Realme X3 में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर के साथ आती है. यह 6GB रैम के साथ आता है. Realme X3 Android 10 चलाता है. यह 4200mAh की नॉन-रिमूवेबल बैटरी है और साथ ही इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्टेड है. Realme X3 फोन 64 MP प्राइमरी कैमरा के साथ आता है.

Also Read: Smartphones Under 10000: दमदार बैटरी और शानदार कैमरा फीचर्स वाले 10 हजार से सस्ते फोन कौन से हैं?
Also Read: Nokia लायी 6 धांसू स्मार्टफोन, यहां जानें कीमत और खूबियों की डीटेल
Also Read: Realme का नया स्मार्टफोन, फीचर्स से लोडेड और कीमत 7 हजार से कम
Also Read: Best Smartphone Under 10000 : दमदार कैमरा और जबरदस्त स्पेसिफिकेशन वाले शानदार स्मार्टफोन्स
Also Read: Flipkart Mobile Sale: भारी छूट और कैशबैक पर खरीदें अपना पसंदीदा स्मार्टफोन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें