30.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aarogya Setu App दुनिया के Top 10 Downloaded 10 मोबाइल ऐप्स में शामिल

Aarogya Setu App, aarogya setu, niti aayog, amitabh kant, Arogya Setu, Coronavirus, covid 19: कोरोना वायरस संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए भारत सरकार ने अप्रैल महीने के पहले हफ्ते में आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप लॉन्च किया था. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर लोगों ने इस ऐप को हाथोहाथ लिया और अब यह ऐप डाउनलोड के मामले में दुनियाभर के टॉप-10 ऐप्स में से एक बन गया है. इस बात की जानकारी नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत ने शेयर की है.

Aarogya Setu Top 10 Downloaded Mobile App: कोरोना वायरस संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए भारत सरकार ने अप्रैल महीने के पहले हफ्ते में आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप लॉन्च किया था.

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर लोगों ने इस ऐप को हाथोहाथ लिया और अब यह ऐप डाउनलोड के मामले में दुनियाभर के टॉप-10 ऐप्स में से एक बन गया है. इस बात की जानकारी नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत ने शेयर की है.

नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत ने ट्वीट करते हुए कहा है कि आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप दो महीने में ही दुनिया के टॉप-10 डाउनलोडेड मोबाइल ऐप्स की सूची में शामिल हो गया है. भारत ने भी इस महामारी से निबटने के लिए प्रभावी ढंग से तकनीक का इस्तेमाल किया है.

Also Read: Aarogya Setu App हुआ ओपन सोर्स, खामी निकालने वाले को मिलेगा 1 लाख रुपये का इनाम

बता दें कि आरोग्य सेतु ऐप को कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए उद्देश्य से बनाया गया है. आरोग्य सेतु ऐप लोगों को बताएगा कि आप किसी कोरोना संक्रमित शख्स के संपर्क में आये हैं या नहीं. इसके अलावा, इस ऐप से आप यह भी पता लगा सकते हैं कि आपको कोरोना संक्रमण का कितना खतरा है. देश और दुनिया से जुड़ी हर News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

हिंदी, अंग्रेजी और मराठी सहित 11 भाषाओं में उपलब्ध आरोग्य सेतु ऐप में कोरोना वायरस के रोकथाम के तरीके भी बताये गए हैं. इसके अलावा यह ऐप आपकी लोकेशन और ट्रैवल हिस्ट्री के आधार पर बताता है कि आपको कोरोना संक्रमण का खतरा है या नहीं.

Also Read: How To Install Aarogya Setu App: जानिए कैसे आपको कोरोना से अलर्ट करता है आरोग्य सेतु ऐप

ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के बाद नाम और मोबाइल नंबर के साथ रजिस्टर करना होता है. इसके बाद भाषा चुननी होगी. इसके बाद ऐप ओपन करते ही यह बताता है कि आपको कोरोना वायरस से संक्रमण कितना खतरा है.

Posted By – Rajeev Kumar

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

विराट कोहली और रोहित शर्मा

क्या आपको लगता है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा को वनडे क्रिकेट से अभी संन्यास लेना चाहिए?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel