10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

LG ने लॉन्च किये LG K61, LG K51S और LG K41S स्मार्टफोन, फीचर्स जानकर खुश हो जाएंगे आप

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी LG ने अपनी K-Series में तीन नये स्मार्टफोन- LG K61, LG K51S और LG K41S को लॉन्च किया है. तीनों फोन्स में कुछ फीचर्स एक जैसे ही हैं. तीनों फोन क्वाड कैमरा सेटअप, 6.5 इंच डिस्प्ले और 4,000 एमएएच बैटरी के साथ आते हैं. ये फोन रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ उपलब्ध […]

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी LG ने अपनी K-Series में तीन नये स्मार्टफोन- LG K61, LG K51S और LG K41S को लॉन्च किया है. तीनों फोन्स में कुछ फीचर्स एक जैसे ही हैं. तीनों फोन क्वाड कैमरा सेटअप, 6.5 इंच डिस्प्ले और 4,000 एमएएच बैटरी के साथ आते हैं. ये फोन रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ उपलब्ध हैं और इनमें LG K61 सबसे प्रीमियम है.

तीनों फोन MIL-STD 810G को सपोर्ट करते हैं. इसके साथ ही तीनों फोन यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और स्टोरेज विस्तार के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के साथ आते हैं. LG K61 को टाइटेनियम, व्हाइट और ब्लू रंग के विकल्प के साथ लिस्ट किया गया है. वहीं, LG K51S टाइटेनियम, पिंक और ब्लू विकल्प और LG K41S टाइटेनियम, ब्लैक और व्हाइट रंग के विकल्पों में उपलब्ध होंगे.

LG फोन्स की कीमत की जानकारी फिलहाल नहीं दी गयी है, लेकिन कंपनी ने कहा है कि यह फोन इस साल की दूसरी तिमाही में कुछ समय के लिए उपलब्ध होंगे. यह तीनों फोन सबसे पहले अमेरिका में उपलब्ध होगा, फिर यूरोप और एशिया जैसे अन्य बड़े मार्केट में उपलब्ध कराया जायेगा.

LG K61 फीचर्स

  • डिस्प्ले- 6.50 इंच
  • प्रोसेस- 2300
  • फ्रंट- 16 मेगापिक्सल
  • रियर कैमरा- 48 + 8 + 2 + 5 मेगापिक्सल
  • बैटरी क्षमता- 4000 एमएएच
  • ओएस- एंड्रॉ़यड

LG K51S के फीचर्स

  • डिस्प्ले- 6.50 इंच
  • प्रोसेस- 2300
  • फ्रंट कैमरा- 8 मेगापिक्सल
  • रियर कैमरा- 32 + 5 + 2 + 2 मेगापिक्सल
  • बैटरी क्षमता- 4000 एमएएच
  • ओएस- एंड्रॉ़यड

LG K41S के फीचर्स

  • डिस्प्ले- 6.50 इंच
  • प्रोसेस- 2300
  • फ्रंट कैमरा- 8 मेगापिक्सल
  • रियर कैमरा- 13 + 5 + 2 + 2 मेगापिक्सल
  • बैटरी क्षमता- 4000 एमएएच
  • ओएस- एंड्रॉ़यड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें