23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

औरंगाबाद में पितर को पानी देने गया युवक सोन नदी में डूबा, तलाश जारी, परिजनों में मचा कोहराम

औरंगाबाद में पितर को पानी देने गया युवक सोन नदी में डूबा गया. युवक की तलाश जारी है. लेकिन अभी तक खोजबीन के बाद भी डूबे युवक का पता अब तक नहीं चल पाया है. घटना रविवार के सुबह की है.

औरंगाबाद जिले से अब तक की बड़ी खबर सामने आ रही है. दाउदनगर के सोन नदी काली स्थान घाट पर पितृपक्ष में अपने पूर्वजों को पानी देने गया एक युवक सोन नदी की तेज धार में बह गया. खोजबीन के बाद भी डूबे युवक का पता अब तक नहीं चल पाया है. स्थानीय लोगों एवं गोताखोरों द्वारा युवक की तलाश जारी है. घटना रविवार के सुबह की है. जानकारी के अनुसार, दबगर टोली निवासी स्व. किशोरी प्रसाद का 32 वर्षीय पुत्र मनोज कुमार सोन नदी में पितृ अमावस्या तिथि पर आज पितर को पानी देने गया था. माना जाता है कि नदी में गहराई का पता नहीं चल पाया होगा और सोन नदी की तेज धारा में वह बहते हुए डूब गया.

एक सप्ताह के अंदर चार डूबे

इसकी सूचना जैसे ही शहर में फैली तो काफी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गए. राजस्व अधिकारी सह प्रभारी सीओ मनोज कुमार गुप्ता एवं प्रभारी थानाध्यक्ष गिरींद्र कुमार सिंह दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे हुए हैं. संवाद भेजे जाने तक सोन नदी में युवक की तलाश जारी है. सोन नदी काली स्थान घाट पर एक सप्ताह में तीन बच्चे समेत चार लोग डूब गए हैं. पिछले रविवार को ही सोन नदी में डूबने से अमृत बिगहा निवासी तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई थी. इस रविवार को युवक डूब गया. स्थानीय लोगों का आरोप है कि बालू खनन के दौरान जेसीबी व पोकलेन से सोन नदी में काफी गड्ढा कर दिया गया है, जिसके कारण गहराई का पता नहीं चल पाता है.

Also Read: Bihar News: गया में जंगली सूअर फंसाने के लिए बिछाया था बिजली का तार, करेंट लगने से छह गायों की मौत
नदी में डूबने से युवक की मौत

बोधगया में शनिवार को चेरकी थाना क्षेत्र के बम बाजार के पास स्थित यमुने नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी है. चेरकी थानाध्यक्ष मधु कुमारी ने बताया कि मृतक की पहचान की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें