बोलेरो लूट कांड का अब तक नहीं हो सका उद्भेदन पांच संदिग्धों से हो चुकी है पूछ ताछजल्द लुटेरों की गिरफ्तारी का भरोसा दे रही है पुलिससोनो. गत 31 दिसंबर की रात्रि पंच पहाड़ी के समीप देवघर पूजा करने जा रहे समस्तीपुर के व्यवसाइयो से हुई लूटपाट की घटना में अब तक पुलिस को कोई खास सफलता नहीं मिल पायी है़ लूटपाट की इस घटना में लुटेरो ने व्यवसायी के बोलेरो को भी ले भागे थे़ बीते चार दिनों में पुलिस ने पांच संदिग्धों को पूछ ताछ के लिए थाना लाया है़ कई से अभी तक पूछ ताछ चल रही है़ दरअसल पुलिस यह मान कर चल रही है कि लूटपाट की इस घटना को अंजाम देने वाले लुटेरे आसपास के ही है़ लिहाजा इस इलाके के संदिग्ध व वैसे लोग से पुलिस सख्ती से पूछताछ कर रही है जिनका पूर्व की लूटपाट कांड में संलिप्तता रही थी़ पुलिस मोबाइल ट्रैकिंग जैसे आधुनिक जांच का भी सहारा ले रही है़ अब तक के जांच से यूं तो पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है परंतु जांच की कड़ी मिलायी जा रही है जिससे सफलता की उम्मीद जतायी जा रही है़ थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि जल्द ही लुटेरे पुलिस की गिरफ्त में होंगे़ बताते चलें कि नये वर्ष के आगमन को आध्यात्मिक तौर पर यादगार बनाने के लिए समस्तीपुर के चार सीमेंट व्यवसायी 31 दिसंबर को देवघर जाने के लिए अपने बोलेरो से निकले थे़ उनलोगों को पहली जनवरी में बाबा भोलेनाथ को जलार्पण करना था. परंतु 31 दिसंबर की रात 9.30 बजे पंच पहाड़ी के समीप फिल्मी अंदाज में 8-10 लुटेरो ने अपने बोलेरो वाहन को चंद मिनट के लिए बीच सड़क पर तिरछा खड़ा कर चालक सहित चारो व्यवसायी के साथ लूटपाट किया बल्कि उनके बोलेरो को भी ले भागा था़ भीषण ठंढ़ में पहाड़ी के पीछे पूरी रात बीताने के बाद पीडि़त लोग तड़के सुबह सोनो थाना पहुंच कर घटना की जानकारी दिया था़
BREAKING NEWS
बोलेरो लूट कांड का अब तक नहीं हो सका उद्भेदन
बोलेरो लूट कांड का अब तक नहीं हो सका उद्भेदन पांच संदिग्धों से हो चुकी है पूछ ताछजल्द लुटेरों की गिरफ्तारी का भरोसा दे रही है पुलिससोनो. गत 31 दिसंबर की रात्रि पंच पहाड़ी के समीप देवघर पूजा करने जा रहे समस्तीपुर के व्यवसाइयो से हुई लूटपाट की घटना में अब तक पुलिस को कोई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement