वेतन नहीं, सिर्फ जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा फोटो 11, परिहार के राजस्व कर्मचारी रहे एके कर्ण पर हुई कार्रवाई सीतामढ़ी. डीएम राजीव रौशन ने कर्तव्यहीनता के आरोप में परिहार अंचल के राजस्व कर्मचारी रहे आनंद कुमार कर्ण बुरी तरह फंस गये हैं. उन्हें निलंबन अवधि का वेतन नहीं, सिर्फ जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा. वहीं उनके दो वार्षिक वेतन वृद्धि पर भी रोक लगा दी गयी है. हाल के दिनों में श्री कर्ण चौथे राजस्व कर्मचारी हैं, जिनके खिलाफ इस तरह की विभागीय कार्रवाई की गयी है. क्या है पूरा मामलाजनवरी 2011 में परिहार प्रखंड क्षेत्र में सूखा राहत का वितरण किया जा रहा था. तत्कालीन डीएम ने औचक निरीक्षण में राजस्व कर्मचारी कर्ण को वितरण स्थल से नदारद थे. मोबाइल पर पूछे जाने पर कर्ण ने बताया था कि वे वितरण स्थल पर मौजूद हैं, जबकि वहां पर वे मौजूद नहीं थे. डीएम के आदेशानुसार उसी दिन कर्ण से स्पष्टीकरण पूछा गया था. जांच के दौरान यह सामने आया था कि सूखा राहत के रूप में जो राशि वितरण के लिए दी गयी थी, वह अपने निजी खाते में जमा करा लिये हैं. वितरण को कुल चार लाख रुपये दिया गया था. सरकारी राशि को निजी खाते में डाले जाने को अनुचित बताया गया था और इसे अस्थायी गबन का मामला माना गया था. प्रशासन का मानना था कि कर्ण की यह कार्यशैली राहत छीनने का एक प्रयास है. उक्त आरोपों को ले उन्हें 8 फरवरी 2011 को निलंबित कर दिया गया था. जवाब में उनका कहना था कि सीओ द्वारा उनके नाम से चेक दिया गया था. इसी कारण निजी खाता में चेक जमा कराये थे. नाजिर द्वारा नगद राशि नहीं दी गयी थी. कर्ण से दोबारा 5 अक्तूबर 13 को स्पष्टीकरण पूछा गया था. उनके अधिकांश जवाब को खारिज करते हुए संचालन पदाधिकारी ने कर्ण के खिलाफ कार्रवाई करने की अनुशंसा की थी.
BREAKING NEWS
वेतन नहीं, सर्फि जीवन नर्विाह भत्ता मिलेगा
वेतन नहीं, सिर्फ जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा फोटो 11, परिहार के राजस्व कर्मचारी रहे एके कर्ण पर हुई कार्रवाई सीतामढ़ी. डीएम राजीव रौशन ने कर्तव्यहीनता के आरोप में परिहार अंचल के राजस्व कर्मचारी रहे आनंद कुमार कर्ण बुरी तरह फंस गये हैं. उन्हें निलंबन अवधि का वेतन नहीं, सिर्फ जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा. वहीं उनके […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement