अोके…इटखोरी प्रखंड में 67.77 प्रतिशत मतदानइटखोरी. प्रखंड में रविवार को पंचायत चुनाव शांति पूर्वक संपन्न हुआ. कुल 67.77 प्रतिशत मतदान हुआ. प्रखंड के 34371 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इनमें 16669 पुरुष व 17702 महिलाओं ने वोट डाला. सबसे अधिक करनी पंचायत में 73.85 प्रतिशत तथा सबसे कम हलमता में 58 प्रतिशत मतदान हुआ. सुबह सात बजते ही मतदाता लाइन में खड़ा हो गये थे. काफी तेजी से मतदान हुआ. महिला, पुरुष व युवाओं में काफी उत्साह देखा गया. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था थी. डीसी अमित कुमार, एसपी सुरेंद्र झा, एसडीओ नंदकिशोर लाल, डीएसपी प्रवीण कुमार सिंह, एसडीपीओ ज्ञान रंजन स्वयं इटखोरी में डेरा जमाये हुए थे. सभी अधिकारी ने बाइक पर सवार होकर इटखोरी तथा मयूरहंड प्रखंड के दर्जनों मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. मतदान केंद्रों पर महिला पुलिस बल भी तैनात था. डीसी अमित कुमार तथा एसपी सुरेंद्र कुमार झा पल-पल की खबर लेते रहे. थोड़ी भी सूचना मिली, तो तत्काल बूथ की ओर रवाना हो जाते थे. इटखोरी स्थित कन्या मध्य विद्यालय मतदान केंद्र परिसर में लगे टेंट को एसडीओ नंदकिशोर लाल ने उखाड़ दिया. वहां कुछ पोलिंग एजेंट बैठे थे. उन्हें खदेड़ दिया गया. पंचायत चुनाव में एक सौ साल की वृद्ध से लेकर युवा मतदाताओं ने भी वोट डाला. पहली बार मतदान करने वाले युवा मतदाता काफी खुश थे.
ओके…इटखोरी प्रखंड में 67.77 प्रतिशत मतदान
अोके…इटखोरी प्रखंड में 67.77 प्रतिशत मतदानइटखोरी. प्रखंड में रविवार को पंचायत चुनाव शांति पूर्वक संपन्न हुआ. कुल 67.77 प्रतिशत मतदान हुआ. प्रखंड के 34371 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इनमें 16669 पुरुष व 17702 महिलाओं ने वोट डाला. सबसे अधिक करनी पंचायत में 73.85 प्रतिशत तथा सबसे कम हलमता में 58 प्रतिशत मतदान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement