नुआंव के अखिनी गांव से बड़ी मात्रा में डेटोनेटर बरामद डेटोनेटर रखने वाले आरोपित की गिरफ्तारी के लिए हो रही है छापेमारी करीब सौ की संख्या में बरामद हुए डेटोनेटर प्रतिनिधि, नुआंव (कैमूर) शुक्रवार की शाम नुआंव पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी. थाना क्षेत्र के अखिनी गांव से नुआंव पुलिस ने लगभग सौ की संख्या में डेटोनेटर बरामद किया है. वहीं जिसके घर से डेटोनेटर की बरामदगी हुई है उसकी गिरफ्तारी के लिये पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अखिनी गांव में चतुरगुन राम के घर बड़ी संख्या में विस्फोटक रखे गये हैं. उक्त सूचना के आधार पर नुआंव पुलिस ने शुक्रवार की शाम अखिनी के चतुरगुन राम के घर जब छापेमारी की तो उसके घर से लगभग सौ की संख्या में डेटोनेटर बरामद किया गया. हालांकि चतुरगुन राम भागने में सफल रहा. एसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि बड़ी संख्या में डेटोनेटर गुप्त सूचना के आधार पर अखिनी गांव से बरामद किये गये हैं. आरोपी की गिरफ्तारी एवं किस उद्देश्य से इतनी बड़ी संख्या में डेटोनेटर लाये गये थे.इसके लिये एएसपी अभियान राजीव रंजन, एसडीपीओ मोहनिया मनोज राम को नुआंव भेजा गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार एएसपी अभियान एवं एसडीपीओ मोहनिया के नेतृत्व में आरोपी चतुरगुन की गिरफ्तारी के लिये लगातार छापेमारी की जा रही है.
BREAKING NEWS
नुआंव के अखिनी गांव से बड़ी मात्रा में डेटोनेटर बरामद
नुआंव के अखिनी गांव से बड़ी मात्रा में डेटोनेटर बरामद डेटोनेटर रखने वाले आरोपित की गिरफ्तारी के लिए हो रही है छापेमारी करीब सौ की संख्या में बरामद हुए डेटोनेटर प्रतिनिधि, नुआंव (कैमूर) शुक्रवार की शाम नुआंव पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी. थाना क्षेत्र के अखिनी गांव से नुआंव पुलिस ने लगभग सौ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement