17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

30 लावारिस शवों को मिली मुक्ति

30 लावारिस शवों को मिली मुक्ति मुक्ति संस्था ने जुमार नदी में कराया अंतिम संस्कार – मंगलवार को शास्त्री मार्केट के सामने होगा दरिद्र नारायण भोज फोटो—विमलदेवसंवाददाता, रांचीमुक्ति संस्था की ओर से रविवार को 30 लावारिस शवों का अंतिम संस्कार किया गया. संस्था के सदस्य सुबह नौ बजे रिम्स शवगृह पहुंचे व शवों को निकालने […]

30 लावारिस शवों को मिली मुक्ति मुक्ति संस्था ने जुमार नदी में कराया अंतिम संस्कार – मंगलवार को शास्त्री मार्केट के सामने होगा दरिद्र नारायण भोज फोटो—विमलदेवसंवाददाता, रांचीमुक्ति संस्था की ओर से रविवार को 30 लावारिस शवों का अंतिम संस्कार किया गया. संस्था के सदस्य सुबह नौ बजे रिम्स शवगृह पहुंचे व शवों को निकालने में सहयोग किया. इसके बाद शवों को जुमाड़ नदी ले जाया गया. वहां विधि-विधान के साथ शवों का अंतिम संस्कार किया गया. अंतिम अरदास हरमीत सिंह व परमजीत सिंह ने किया. प्रवीण लोहिया ने बताया कि नगर निगम ने केराेसिन तेल, ट्रैक्टर एवं पानी का टेंकर उपलब्ध कराया. मंगलवार को शास्त्री मार्केट के सामने दरिद्र नारायण भोज कराया जायेगा. आयोजन को सफल बनाने में प्रवीण लोहिया, संजय गुप्ता, विकास विजयवर्गीय, सुदर्शन अग्रवाल, अमित अग्रवाल, सौरभ बथवाल, रंजीत राजपाल, ज्याेति मथारू, दीपक लोहिया, आशीष भाटिया, मनीष गुप्ता, कुमार साहब, राेहित सिंह, राजदीप ऋषि, राजेश गुप्ता पिंकू, संदीप सरावगी, ऋषु केजरीवाल, दिलीप सिंह, कमल चौधरी, प्रवीण जग्गी, अमरजीत गिरधर, गिरीश मिढा, संजय कुमार सिन्हा, हरजीत सिंह, हरीश नागपाल, नितेश लोहिया, राजीव केडिया, दीपक धनानि, अविनाश कुमार मिश्रा, सुनील अग्रवाल, संजू कुमार, नवजोत अलंग आदि का सहयोग रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें