10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रम्सि में 32 चिकत्सिकों का हुआ चयन

रिम्स में 32 चिकित्सकों का हुआ चयनचयनित चिकित्सकों की सूची रिम्स के नोटिस बोर्ड पर चिपकायी गयी संवाददाता, रांचीरिम्स में 32 चिकित्सकों (सीनियर रेजीडेंट व रजिस्ट्रार) का चयन कर लिया गया है. चयनित चिकित्सकों की सूची रिम्स प्रबंधन ने सोमवार को विभागीय अनुमति के बाद अपने नोटिस बोर्ड पर लगा दी. मंगलवार को चयनित विद्यार्थियों […]

रिम्स में 32 चिकित्सकों का हुआ चयनचयनित चिकित्सकों की सूची रिम्स के नोटिस बोर्ड पर चिपकायी गयी संवाददाता, रांचीरिम्स में 32 चिकित्सकों (सीनियर रेजीडेंट व रजिस्ट्रार) का चयन कर लिया गया है. चयनित चिकित्सकों की सूची रिम्स प्रबंधन ने सोमवार को विभागीय अनुमति के बाद अपने नोटिस बोर्ड पर लगा दी. मंगलवार को चयनित विद्यार्थियों को पत्र के माध्यम से जानकारी भी दे दी जायेगी. योग्य पाये गये चिकित्सक पूर्व में योगदान दे रहे चिकित्सकों की समय सीमा समाप्त होने के बाद योगदान देंगे. जिस विभाग में पद खाली हो गया होगा, उन्हें योगदान की अनुमति दे दी जायेगी.58 में 32 चिकित्सक ही मिलेरिम्स प्रबंधन ने 23 सितंबर को विभागवार रिक्त पदों पर आवेदन मांगा था, जिसमें 57 सीनियर रेजीडेंट एवं एक रजिस्ट्रार का विज्ञापन निकाला गया था. रिक्त पदों के लिए छह से नौ अक्तूबर तक साक्षात्कार लिया गया. इसके बाद साक्षात्कार कमेटी ने चयनित चिकित्सकों की सूची तैयार की. इनमें रिम्स प्रबंधन ने 58 में सिर्फ 32 चिकित्सक ही योग्य पाये.चयनित चिकित्सकों की सूचीविभाग® चिकित्सक का नाममेडिसिन® डॉ मुकेश कुमार अग्रवाल, डॉ रूपेश प्रसाद, डॉ मनीष कुमार, डॉ आलोक तिर्की, डॉ मृणाल कुंज, डॉ जगमोहन कुमार व डॉक्टर दिवाकर कुमार पीडियीट्रिक्स® डॉ रवीश सिंघल, डॉ प्रीता नाज दुबराजटीबी एंड चेस्ट® डॉ प्रतीक कुमारकार्डियोलॉजी® डॉ परशुराम कुमारसर्जरी® डॉ अंजना गांधी, डॉ प्रभात कुमार, डाॅ सुमेघा राना, डॉ शालिनी एक्का, डॉ विवेक भास्कर व डॉ उत्कृष्ट कांत एनिस्थिसिया® डॉ रमेश कुमार खरवार, डॉ लाल चंद टुंडू, डॉ वरुण रामयूरोलॉजी® डॉ मो. अफसर आलमपीडियीट्रिक्स सर्जरी® डाॅ लक्ष्मी नारायणआब्स एंड गायनी® डॉ विजेता, डॉ प्रियंका जोयसी हेरेंजा व डॉ मेघा भगतआई® डॉ समीता आनंद व डॉ हेमलाता भारतीडेंटिस्ट्री® डॉ सोनिया नाथस्कीन® डॉ सौम्या प्रिदर्शनी तिर्कीसाइकेट्री® डॉ केशव जी रेडियाेलॉजी व रेडियोथेरेपी में नहीं मिले चिकित्सक रेडियोलॉजी व रेडियोथेरेपी विभाग में आवेदन मांगने के बाद भी कोई चिकित्सक साक्षात्कार में शामिल नहीं हुआ. रिम्स ने रेडियोलाॅजी विभाग में छह व रेडियोथेरेपी विभाग में एक पद के लिए आवेदन मांगा था. काेट:::चयनित सीनियर रेजीडेंट व रेजीडेंट की सूची जारी कर दी गयी है. नोटिस पर भी सूची चस्पा भी कर दी गयी है. पूर्व में योगदान दे रहे चिकित्सकों की अवधि समाप्त होने पर चयनित चिकित्सक योगदान देंगे. डॉ बीएल शेरावल, निदेशक रिम्स\\\\B

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें