7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्वदलीय बैठक में घटना की निंदा

घनश्यामपुर. प्रखंड मुख्यालय परिसर में गुरुवार को घनश्यामपुर बीडीओ के साथ 24 जून को हुए अपमानजनक घटना को लेकर सर्वदलीय बैठक संपन्न हुई. इसकी अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने की. इस बैठक में कार्यकताओं ने जदयू पंचायत अध्यक्ष प्रभात कुमार मिश्र उर्फ भोला के द्वारा बीडीओ के साथ किये गये अपमानजनक घटना […]

घनश्यामपुर. प्रखंड मुख्यालय परिसर में गुरुवार को घनश्यामपुर बीडीओ के साथ 24 जून को हुए अपमानजनक घटना को लेकर सर्वदलीय बैठक संपन्न हुई. इसकी अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने की. इस बैठक में कार्यकताओं ने जदयू पंचायत अध्यक्ष प्रभात कुमार मिश्र उर्फ भोला के द्वारा बीडीओ के साथ किये गये अपमानजनक घटना की निंदा की गयी. नेताओं ने बीडीओ के समक्ष श्री मिश्र से माफी मंगवाया और पुन. इस तरह की घटना की पुनरावृति न हो इसके लिए संकल्प लिया. मौके पर रामसेवक सिंह,धीरेन्द्र झा, सुरेन्द्र प्रसाद यादव, लक्षमण मंडल, मो. फखरे आलम सहित सभी दल के कार्यकर्ता मौजूद थे. बीडीओ के आवेदन पर दर्ज हुई प्राथमिकी घनश्यामपुर. 24 जून को प्रखंड कार्यालय पर बीडीओ के साथ हुऐ अपमानजनक व्यवहार को लेकर बीडीओ मो. अहमर अब्दाली के आवेदन पर घनश्यामपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बीडीओ ने जदयू पंचायत अध्यक्ष घनश्यामपुर प्रभात कुमार मिश्र उर्फ भोला मिश्र पर स्थानीय थाना मंे प्राथमिकी दर्ज करवाते हुए शराब पीकर अंचल व प्रखंड कार्यालय में आम जनता से पैसा वसूली करने का आरोप लगाया है. साथ ही नियम के विरुद्घ कार्य करने के लिए कर्मचारियों पर दबाव डालने, कार्यालय परिसर मे शराब पीकर प्राय, बलबा मचाने,घटना के दिन जान से मारने की धमकी देते हुए गाली गलौज करने, चुनाव कार्य मंे बाधा पहुंचाने सहित अन्य आरोप लगाये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें