खगड़िया:बिहार दिवस की शुरुआत वर्ष 2012 के 22 मार्च को सूबे की सरकार नीतीश कुमार ने शुरूआत किया था. जिसमें मारीसस के प्रधानमंत्री को मुख्य अतिथि बनाया गया था. परंपरा आज भी बरकरार है. इसी तरह हर्षोल्लास के साथ स्थानीय जेएनकेटी के खेल मैदान में बिहार दिवस मनाया जा रहा है.
उक्त बातें रविवार को सदर विधायक पूनम देवी यादव ने आयोजित बिहार दिवस के कार्यक्रम में कहीं. इसका उदघाटन जिप अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव, अपर समाहर्ता एमएच रहमान,डीडीसी अब्दुल बहाव अंसारी डीआरडीरए निदेशक विंदेश्वरी प्रसाद, जिला आपूर्ति पदाधिकारी डीएन झा, डीइओ ब्रज किशोर सिंह, डीसीएलआर ओम प्रकाश महतो ने किया.
इस अवसर जिप अध्यक्ष ने कहा कि बिहार में दर्जनों विभूतियों ने जन्म लिया और देश का आगे बढ़ाते हुए हिंदुस्तान में बिहार का गौरव बढ़ाया. डीसीएलआर ने कहा कि बिहार को महात्मा बुद्ध ,वीर कुंवर सिंह, माता सीता, महात्मा गांधी जैसे अनगिनत विभूतियों ने नमन किया है. इस दौरान डीआरडीए के निदेशक, डीडीसी, स्थानीय विधायक व जिप अध्यक्ष ने अपने विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम की शुरूआत के पश्चात स्कूली छात्रओं ने स्वागत गान प्रस्तुत किया. जबकि इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी को शॉल देकर सम्मानित किया गया. इसके बाद उपस्थित अधिकारियों में बिहार दिवस के अवसर पर लगाये गये विभिन्न विभाग के द्वारा स्टॉल का अवलोकन किया.
लगाये गये कई काउंटर: बिहार दिवस के अवसर पर जेएनकेटी आउटडोर स्टेडियम में कई स्टॉल लगाये गये थे. जहां लोगों को संबंधित विभाग की जानकारी दी जा रही थी. लोगों ने बिहार दिवस के अवसर पर जमकर मस्ती की.
लगा रक्तदान शिविर: इधर सदर अस्पताल परिसर में ब्लड बैंक परिसर में बिहार दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था. जहां दर्जनों युवाओं ने आकर रक्तदान किया. मौके पर मौजूद ब्लड बैंक के कर्मी नीरज कुमार ने बताया कि आज के दिन पहली बार ऐसा हुआ है जब लोगों ने यहां आकर रक्त दान किया है.