26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

COVID-19: अलीगढ़ में कोरोना के मामले आई कमी, 24 घंटे में 29 नये मामले आये सामने

अलीगढ़ में कोरोना के मामलों में धीरे-धीरे कमी हो रही है. 24 घंटे में भी मात्र 29 केस आए हैं. होम आइसोलेशन में स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने वालों की भी संख्या बढ़ रही है.

Aligarh News: अलीगढ़ में दिन-प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों की संख्या घट रही है. जिले में कोरोना की तीसरी लहर अब थमती जा रही है. संक्रमित मामलों की संख्या घटकर दो सौ से कम 147 रह गई है. 24 घंटे में मात्र 29 केस आए हैं. होम आइसोलेशन में स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने वालों की भी संख्या बढ़ रही है.

147 रह गए कोरोना संक्रमित

अलीगढ़ में कोरोना के मरीज लगातार घट रहे हैं. गुरूवार देर रात आई रिपोर्ट के अनुसार 29 कोरोना संक्रमित केस आए हैं. 87 को स्वस्थ होने पर होम आइसोलेशन से डिस्चार्ज किया गया है. अब अलीगढ़ में 147 सक्रिय कोरोना रोगी हैं.

119 हैं सक्रिय कंटेनमेंट जोन

अलीगढ़ में कोरोना केस की संख्या घटने के साथ ही कंटेनमेंट जोन भी घट रहे हैं. अब 119 सक्रिय कंटेनमेंट जोन हैं. निगरानी समितियों ने 24 घरों का भ्रमण किया. लक्षण वाले 43 लोगों को मेडिकल किट दी गईं.

Also Read: COVID-19: अलीगढ़ में थम रही तीसरी लहर, 24 घंटे में आये 26 नये कोरोना के मामले
स्वास्थ्य विभाग ने दी ये सलाह

सीएमओ डॉ. नीरज त्यागी ने कहा है कि कोरोना केस की संख्या कम हुई है, लेकिन कोरोना खत्म नहीं हुआ है, लापरवाही न बरतें. कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु वैक्सीन की दोनों डोज अवश्य लगाएं. सर्दी, जुकाम, बुखार या सांस लेने में दिक्कत हो तो कोविड की जांच अवश्य कराएं. भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचें. मास्क का प्रयोग करें. हाथ को साबुन से धोएं या सैनिटाइजर का प्रयोग करें. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.

Also Read: UP Election 2022: अलीगढ़ में 3 से 6 फरवरी को पोस्टल बैलेट से होगा मतदान, ये डाल सकेंगे वोट

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें