कटोरिया. रेलवे विभाग के वरीय अधिकारियों के निरीक्षण के बाद शनिवार को कटोरिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर उखड़े हुए टाइल्स को बदलने व मरम्मती का कार्य प्रारंभ किया गया. इस क्रम में स्टेशन परिसर के अगल-बगल उगे झाड़ियों की साफ-सफाई का कार्य भी कराया जा रहा है. लंबे समय से फैली झाड़ियों के कारण स्टेशन की सूरत बिगड़ रही थी, वहीं सुरक्षा और स्वच्छता को लेकर भी सवाल उठ रहे थे. सफाई अभियान के तहत परिसर को व्यवस्थित और साफ-सुथरा बनाने का प्रयास किया जा रहा है. स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि निरीक्षण के दौरान सामने आई अन्य कमियों को भी चरणबद्ध तरीके से दूर किया जा रहा है. उन्होंने भरोसा दिया कि जल्द ही स्टेशन पर यात्री सुविधाओं में सुधार दिखाई देगा और स्टेशन का माहौल अधिक सुरक्षित व सुव्यवस्थित होगा. विदित हो कि इस संबंध में रेलवे के वरीय अधिकारियों ने स्थानीय अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर निर्देशित भी किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

