8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बैठक में सड़क, विद्यालय व नल जल से जुड़ी समस्याओं को रखा

जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक में अधिकारियों की अनुपस्थिति पर विधायक दिखे सख्त

जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक में अधिकारियों की अनुपस्थिति पर विधायक दिखे सख्त

बारुण. सोमवार को बारुण प्रखंड कार्यालय के सभागार में नवीनगर के विधायक चेतन आनंद की उपस्थिति में प्रखंड स्तरीय जनप्रतिनिधियों व विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता बीडीओ नीरज कुमार ने की. बैठक में प्रखंड प्रमुख धनिकलाल मंडल, उपप्रमुख प्रतिनिधि विजय सिंह, जिला पर्षद सदस्य बैजंती देवी, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया तथा संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे. हालांकि, बैठक में कुछ विभागों के अधिकारी अनुपस्थित भी रहे, जिस पर विधायक चेतन आनंद ने कड़ा रुख अपनाया. विधायक ने कहा कि उन्हें लगातार शिकायतें मिल रही हैं कि प्रखंड स्तरीय बैठकों में अधिकांश अधिकारी अनुपस्थित रहते हैं. उन्होंने सख्त शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों की बैठकों में अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य है, अन्यथा शिकायत मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई कराना उनकी बाध्यता होगी. बैठक में उपप्रमुख प्रतिनिधि विजय सिंह ने सोननगर अंडरपास पर प्रतिदिन लगने वाले जाम की समस्या उठाते हुए वहां ओवरब्रिज निर्माण की मांग रखी. वहीं मुखिया प्रतिनिधि मंजीत कुमार ने बैंकों द्वारा छात्रों को दिये जाने वाले शिक्षा ऋण में लापरवाही का मुद्दा उठाया. साथ ही ब्लॉक मोड़ के समीप अंडरपास निर्माण, डायवर्सन खोलने तथा भूमि के अभाव में नवसृजित विद्यालयों के निर्माण को बिजली परियोजनाओं से मिलने वाले सीएसआर फंड से कराने की मांग की. उन्होंने बर्डीखुर्द में उप-स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना की भी मांग रखी. पंचायत समिति सदस्य रंजीत सिंह ने किसानों को महंगे दामों पर बीज और खाद मिलने की समस्या उठायी. इसके अलावा पंचायतों में लगी स्ट्रीट लाइटों की बदहाल स्थिति पर भी नाराजगी जताई गई. मुखियाओं ने बताया कि कई पंचायतों में दस लाइटों में मात्र दो-तीन ही जल रही हैं. साथ ही नल-जल योजना से जुड़ी समस्याओं को भी बैठक में रखा गया.

सभी समस्यायों का जल्द होगा निराकरण

इन सभी मुद्दों पर विधायक चेतन आनंद ने संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय सिन्हा, मुखिया अरुण मेहता, उदय पासवान, बीडीसी बलजीत सिंह, अजय सिंह सहित कई अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel