शराबबंदी. नेपाल सीमा पर बढ़ेगी चौकसी
पटना : राज्य में पूर्ण शराबबंदी को पूरी मुस्तैदी से लागू करने के लिए सीमावर्ती जिलों और इलाकों में खासतौर से चौकसी बरती की कवायद शुरू हो गयी है. विशेषकर नेपाल की सीमा पर शराबबंदी को पूरी सख्ती से लागू करने के लिए जांच बढ़ा दी गयी है.
अब नेपाल सीमा पर किसी रास्ते से बिहार में प्रवेश करने वालों हर व्यक्ति के सांसों की जांच ‘ब्रेथ एनालाइजर’ से की जायेगी. इसके लिए सभी सीमावर्ती इलाकों में एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) के जवानों को इस खास किस्म की मशीन मुहैया करा दी गयी है. जवानों को खासतौर से मशीन से चेकिंग करने के आदेश दिये गये हैं. अब बिना मशीन की जांच से गुजरे हुए कोई व्यक्ति अंदर प्रवेश नहीं कर सकता है. उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के प्रधान सचिव के के पाठक ने शनिवार को विभागीय स्तर पर सभी उत्पाद अधीक्षकों और अन्य अधिकारियों के साथ विशेष बैठक की.
इस बैठक में प्रधान सचिव ने पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और खासतौर से नेपाल से सटे सभी सीमावर्ती जिलों में चौकसी बढ़ाने का सख्त निर्देश दिया है. इन इलाकों में स्थानीय पुलिस के सहयोग से व्यापक स्तर पर छापेमारी अभियान चलाने को कहा गया है.
सीमावर्ती जिलों में ब्रेथ एनालाइजर की मदद से शराब पीने वालों की जांच करना अनिवार्य होगा. इसकी जांच के बिना कोई अंदर प्रवेश नहीं कर सकता है. साथ ही सीमावर्ती इलाकों में अवैध शराब की स्मगलिंग को रोकने के लिए भी खासतौर से चौकसी बरतने को कहा गया है. यूपी से सटे बक्सर, गोपालगंज समेत अन्य जिलों में छापेमारी की रफ्तार तेज करने को कहा गया है. सीमावर्ती इलाकों में छापेमारी की रोजाना रिपोर्ट मुख्यालय को भेजना है.
पनास होटल के मालिक और मैनेजर को पकड़ने के लिए छापेमारी
पटना : पनास होटल के मालिक दिलीप कुमार, मैनेजर प्रणव कुमार व अारोपितों को पकड़ने के लिए पटना पुलिस ने शनिवार को ताबड़तोड़ छापेमारी की. बताया जाता है कि पुलिस की एक टीम दिलीप कुमार के पैतृक आवास जहानाबाद भी गयी है. एसएसपी मनु महाराज ने अपने पर्यवेक्षण रिपोर्ट में सभी आरोपितों के खिलाफ केस को सत्य कर दिया था और गिरफतारी का आदेश जारी कर दिया था. पुलिस की इस कार्रवाई के बाद पनास होटल के मालिक व अन्य की परेशानी काफी बढ़ गयी है.
सूत्रों का कहना है कि अब वे सभी न्यायालय की ओर रूख कर गये है, ताकि उनकी गिरफ्तारी पर रोक लग सके. लेकिन पर्यवेक्षण के बाद अब यह भी मुश्किल हो गया है. खास बात यह है कि पुलिस इस मामले में जल्द से जल्द चार्जशीट करने की तैयारी में भी है. इसलिए ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है, ताकि यह प्रक्रिया भी कर दी जाये. डीआइजी (केंद्रीय) शालीन ने बताया जाता है कि आरोपितों को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है.
