विश्रामपुर (पलामू) : विश्रामपुर बाजार मुहल्ले में आपसी विवाद में छोटे भाई बिट्टू साव (15) ने बड़े भाई सत्यम कुमार (17) को गोली मार दी. घटना शुक्रवार रात 11:30 बजे की है. घायल सत्यम को बेहतर इलाज के लिए रिम्स (रांची) रेफर कर दिया गया. उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है़ दूसरी ओर आरोपी बिट्टू साव फरार है़
लाेगों ने बताया कि सत्यम व बिट्टू सौतेले भाई हैं. दोनों ही अपराधी प्रवृत्ति के हैं. सत्यम चोरी के मामले में कुछ दिन पहले ही बाल सुधार गृह से छूट कर आया था. शुक्रवार शाम को बिट्टू व सत्यम में किसी बात को लेकर कहा-सुनी हुई थी. रात 11.30 बजे बिट्टू पिस्तौल लेकर सत्यम को मारने पहुंचा. सत्यम ने भागने की कोशिश की. उसके पीछे बिट्टू भी दौड़ा और उसे गोली मार दी. दोनों के पिता रमेश साव भी हत्या के एक मामले में वह फरार है.
पलामू के विश्रामपुर
बाजार मुहल्ला की घटना
सत्यम की हालत गंभीर, बेहतर इलाज के लिए रिम्स (रांची) रेफर
घटना का अारोपी बिट्टू साव फरार पुलिस उसकी तलाश में जुटी
थाना प्रभारी ने इलाज के लिए दिये रुपये : जानकारी के अनुसार घायल सत्यम के इलाज के लिए जब कोई रिश्तेदार आगे नहीं आया, तो थाना प्रभारी ने पांच हजार रुपये देकर उसे इलाज के लिए रांची भेजा.
