Viral Video : बांग्लादेश का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि हिंदू के साथ मारपीट की जा रही है. वीडियो को Voice of Bangladeshi Hindus 🇧🇩 @VHindus71 ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए यूजर ने लिखा– बांग्लादेश के मेहरपुर में एक हिंदू युवक पर इस्लामी चरमपंथियों ने झूठे ईशनिंदा के आरोप में क्रूरतापूर्वक हमला किया. चौंकाने वाली बात यह है कि पुलिस ने हमलावरों की बजाय घायल पीड़ित को ही गिरफ्तार कर लिया. न्याय फिर से नकारा गया. देखें वीडियो
In Meherpur, Bangladesh, a Hindu youth was brutally assaulted by Islamist extremists over false blasphemy claims.
— Voice of Bangladeshi Hindus 🇧🇩 (@VHindus71) April 9, 2025
Shockingly, police arrested the injured victim instead of the attackers. Justice denied again. #Bangladesh #MinorityRights #JusticeForHindus… pic.twitter.com/0QGaGasF33
वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर लगातार रिएक्शन दे रहे हैं. यूजर कह रहे हैं कि हिंदू बांग्लादेश में सुरक्षित नहीं हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने यूनुस के सामने कट्टरपंथ का मुद्दा उठाया
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि पिछले सप्ताह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस के बीच हुई बैठक में भारत ने पड़ोसी देश को, उसके यहां अल्पसंख्यकों पर हमलों और कट्टरपंथ को लेकर अपनी चिंताओं से अवगत कराया था. यहां बता दें कि बांग्लादेश में पिछले साल अगस्त में बड़े पैमाने पर सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बाद शेख हसीना सरकार का पतन हो गया था. उस घटना के बाद मोदी और यूनुस की बैंकाक में पहली बार मुलाकात हुई थी.
यह भी पढ़ें : आधा भारत नहीं जानता BATA किस देश की कंपनी है? जान जाएगा को घर में लगा देगा जूते-चप्पलों की लाइन
जयशंकर ने प्रधानमंत्री मोदी और यूनुस की मुलाकात से जुड़े सवाल पर कहा, ‘‘हम कट्टरपंथी प्रवृत्तियों से चिंतित हैं. हमें अल्पसंख्यकों पर हमलों को लेकर चिंता है. मुझे लगता है कि हम उन चिंताओं को साझा करने के बारे में बहुत स्पष्ट हैं.’’