25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रिंस विलियम के ‘इको ऑस्कर्स’ की होड़ में भारत के दो प्रतिभागी, दुनिया भर के 15 लोग फाइनल में पहुंचे

Prince William Eco Oscars: तमिलनाडु की 14 वर्षीय स्कूली छात्रा की सौर ऊर्जा से चलने वाली ‘इस्त्री ठेला परियोजना’ और दिल्ली के उद्यमी की ‘कृषि अपशिष्ट पुनर्चक्रण’ अवधारणा प्रिंस विलियम्स अर्थशॉट पुरस्कार के लिए 15 प्रतियोगियों में शामिल होगी.

लंदन: प्रिंस विलयम के ‘इको ऑस्कर्स’ (Prince William Eco Oscars) की होड़ में दो भारतीय प्रतिभागी फाइनल में पहुंच गये हैं. इस प्रतियोगिता में कुल 15 लोग फाइनल में पहुंचे हैं. 17 अक्टूबर को आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में दुनिया भर के प्रतिभागी ऑनलाइन हिस्सा लेंगे.

तमिलनाडु की 14 वर्षीय स्कूली छात्रा की सौर ऊर्जा से चलने वाली ‘इस्त्री ठेला परियोजना’ और दिल्ली के उद्यमी की ‘कृषि अपशिष्ट पुनर्चक्रण’ अवधारणा प्रिंस विलियम्स अर्थशॉट पुरस्कार के लिए 15 प्रतियोगियों में शामिल होगी. इस पुरस्कार को ‘इको ऑस्कर्स’ के नाम से भी जाना जाता है.

सौर ऊर्जा से चलने वाले इस्त्री ठेला अवधारणा के साथ विनीशा उमाशंकर और फसल की पराली को बिक्री योग्य जैव-उत्पादों में बदलने की सस्ती तकनीक वाले विद्युत मोहन का मुकाबला दुनिया भर से पुरस्कार के लिए अंतिम दौर में पहुंचने वालों से होगा. ये प्रतियोगी इस समारोह में डिजिटल तरीके से शामिल होंगे.

Also Read: तमिलनाडु के इस गांव में कचरे से बिजली हासिल करने के लिए लगाया गया प्लांट, पीएम मोदी भी कर चुके तारीफ

दिसंबर 2019 में विलियम – ड्यूक ऑफ कैम्ब्रिज द्वारा शुरू किये गये अर्थशॉट पुरस्कार के पांच विजेताओं में से प्रत्येक को 10 लाख पाउंड प्राप्त होंगे. अर्थशॉट प्राइज ने रविवार को घोषणा की, ‘वास्तव में एक वैश्विक कार्यक्रम होगा, जो लंदन को दुनिया भर के फाइनलिस्ट और विजेताओं से जोड़ेगा, जो हमारे ग्रह के लिए काम कर रहे अविश्वसनीय वैश्विक समुदाय को सामने लायेगा.’

लंदन के एलेक्जेंड्रा पैलेस में एक घंटे का समारोह का प्रसारण अगले रविवार 17 अक्टूबर को बीबीसी और डिस्कवरी चैनल के फेसबुक पेज पर होगा. एक घंटे के इस कार्यक्रम के दौरान दुनिया भर के जाने-माने कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे. कलाकारों में कोल्डप्ले, एड शीरान, केएसआई, येमी अलाडे और शॉन मेंडिस अपनी प्रस्तुति देंगे.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें