ePaper

श्मशान घाट पर जिंदा हो गई महिला, घर वालों ने कर ली थी पूरी तैयारी, मंदिर में किस्मत ने बचा लिया

25 Nov, 2025 3:42 pm
विज्ञापन
Thailand Woman back from dead in coffin

थाईलैंड की महिला ताबूत में मृत अवस्था से वापस आई. फोटो- सोशल मीडिया.

Thailand Woman back from dead in coffin: थाईलैंड में 65 वर्षीय महिला को एक साधारण सफेद ताबूत में स्थिर लेटी, बेहद पीली और निर्जीव दिखते हुए देखा गया. मंदिर में परिवार वाले अंतिम विदाई दे चुके थे. सब कुछ सामान्य लग रहा था तभी ताबूत हिलने लगा.

विज्ञापन

Thailand Woman back from dead in coffin: क्या हो कि किसी को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा रहा हो और वह जिंदा हो जाए. थाईलैंड में ऐसी ही एक अविश्वसनीय और चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां अंतिम संस्कार के लिए लाई गई एक महिला अपने ताबूत के अंदर जीवित पाई गई. बैंकॉक से लगे नॉनथाबुरी प्रांत के वाट राट प्राखोंग थाम नामक बौद्ध मंदिर ने फेसबुक पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें एक सफेद लकड़ी के ताबूत में रखी महिला को पिकअप ट्रक से उतारते हुए दिखाया गया है. वीडियो में महिला के हाथ और सिर में हल्की सी हरकत देखी जा सकती है, जिसे देखकर मंदिर के कर्मचारी दंग रह जाते हैं.

मंदिर के सामान्य और वित्तीय मामलों के प्रबंधक पैरत सूडथूप ने बताया कि सब कुछ एक सामान्य दाह संस्कार जैसा ही था. मंदिर के फेसबुक पेज पर जारी एक वीडियो में 65 वर्षीय महिला को एक साधारण सफेद ताबूत में स्थिर लेटी, बेहद पीली और निर्जीव दिखते हुए देखा गया. परिवार वाले अंतिम विदाई दे चुके थे. सब कुछ सामान्य लग रहा था तभी ताबूत हिलने लगा. मंदिर के सामान्य एवं वित्तीय मामलों के प्रबंधक, पैरेट सुदथूप ने सोमवार को बताया कि 65 वर्षीय महिला को उनका भाई फित्सानुलोक प्रांत से लगभग 500 किलोमीटर दूर से अंतिम संस्कार हेतु मंदिर लेकर आया था. 

मंदिर के पुजारी ने बचाई जान

पैरेट के अनुसार, जब कर्मचारी तैयारियाँ कर रहे थे, तभी उन्हें ताबूत के अंदर से धीमी ‘ठक-ठक’ की आवाज सुनाई दी. सूडथूप ने बताया कि पहली निशानी एक हल्की खटखट थी जो ताबूत के अंदर से आई. शुरुआत में उन्होंने सोचा कि शायद उन्हें भ्रम हुआ. लेकिन फिर आवाज दोबारा आई. उन्होंने एहतियातन परिवार को ताबूत खोलने को कहा.

उन्होंने बताया, “मैं थोड़ा हैरान हुआ, इसलिए मैंने कहा कि ताबूत खोलकर देख लेते हैं. सभी डर गए. मैंने देखा कि वह अपनी आँखें थोड़ी खोल रही थी और ताबूत की दीवार पर खटखटा रही थी. शायद वह काफी देर से ऐसा कर रही थी.” जैसे ही ढक्कन खोला गया, यह साफ हो गया कि वह काफी समय से अंधेरे और सन्नाटे में फंसी मदद के लिए संकेत देने की कोशिश कर रही थी.

दो वर्षों से थीं बीमार, घर वालों ने मान लिया मृत

महिला के भाई ने कर्मचारियों को बताया कि वह लगभग दो वर्षों से बिस्तर पर थीं और हाल में उनकी हालत बहुत बिगड़ चुकी थी. कुछ दिनों से वह किसी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं दे रही थीं. दो दिन पहले उनके साँस लेने का कोई संकेत नहीं मिला, जिससे परिवार ने मान लिया कि उनका निधन हो गया है. इसके बाद भाई उन्हें ताबूत में रखकर बैंकॉक के एक अस्पताल ले गया, क्योंकि महिला पहले अंगदान की इच्छा व्यक्त कर चुकी थीं. हालाँकि, अस्पताल ने मृत्यु प्रमाणपत्र न होने के कारण शरीर को स्वीकार करने से इंकार कर दिया.

मंदिर ने मुफ्त इलाज की घोषणा की

अंततः भाई उन्हें मंदिर ले आया, जहाँ आर्थिक रूप से सक्षम न होने वालों के लिए नि:शुल्क दाह संस्कार की सुविधा उपलब्ध है. लेकिन यहाँ भी आधिकारिक दस्तावेज की कमी से दाह संस्कार नहीं किया जा सका. इसी दौरान, जब पैरेट भाई को मृत्यु प्रमाणपत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया समझा रहे थे, तभी ताबूत से दोबारा खटखटाहट सुनाई दी, जिसने पूरा माहौल बदल दिया. मंदिर के कर्मचारियों ने तुरंत महिला को निकटतम अस्पताल पहुँचाया. पैरेट ने बताया कि मंदिर के मुख्य भिक्षु ने महिला के इलाज का पूरा खर्च वहन करने की घोषणा की है.

ये भी पढ़ें:-

America का खूनी इतिहास, जब झूठे मामले में हुआ 300 लोगों का नरसंहार, नागरिकों पर हुए हवाई हमले, Black Wall Street बर्बाद

इमैनुएल मैक्रों मेरी हत्या करवाना चाहते हैं, इसमें इजरायली व्यक्ति शामिल है; अमेरिकी महिला लेखक का गंभीर आरोप

9 सोते हुए बच्चों को रॉकेट से मारा, पाकिस्तान ने अंधेर में अफगानिस्तान पर किया हमला, गुस्से से लाल हुआ तालिबान

विज्ञापन
Anant Narayan Shukla

लेखक के बारे में

By Anant Narayan Shukla

इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट. करियर की शुरुआत प्रभात खबर के लिए खेल पत्रकारिता से की और एक साल तक कवर किया. इतिहास, राजनीति और विज्ञान में गहरी रुचि ने इंटरनेशनल घटनाक्रम में दिलचस्पी जगाई. अब हर पल बदलते ग्लोबल जियोपोलिटिक्स की खबरों के लिए प्रभात खबर के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें