14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sudan: खार्तूम में भीषण हवाई हमला, 5 बच्चे समेत 17 लोगों की मौत

Sudan Air Strike: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, खार्तूम में हुए भीषण हवाई हमले में 5 बच्चों समेत 17 लोगों की मौत हो गयी है. बता दें सूडान में अप्रैल के महीने से ही सेना प्रमुख अब्देल फत्ताह अल-बुरहान और उनके पूर्व डिप्टी मोहम्मद हमदान डागलो के बीच युद्ध चल रहा है.

Sudan Air Strike: सूडान की राजधानी खार्तूम में हुए एक हवाई हमले में 5 बच्चों सहित कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई. घटना पर बात करते हुए स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि देश को नियंत्रित करने की मांग कर रहे प्रतिद्वंद्वी जनरलों के बीच लड़ाई जारी है. यह हमला खार्तूम के शहरी इलाकों में और सूडान में सेना और एक शक्तिशाली अर्धसैनिक समूह रैपिड सपोर्ट फोर्स के बीच हुई सबसे घातक झड़पों में से एक था. जानकारी के लिए बता दें मारे जाने वालों में 5 बच्चों समेत अज्ञात संख्या में महिलाऐं और बुजुर्ग शामिल हैं.

दोनों पक्षों की ओर से कोई टिप्पणी नहीं

संघर्ष में शामिल दोनों पक्षों की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई और यह स्पष्ट नहीं था कि हमला युद्धक विमानों द्वारा किया गया था या ड्रोन से. सेना के विमानों ने बार-बार आरएसएफ सैनिकों को निशाना बनाया है और आरएसएफ ने कथित तौर पर सेना के खिलाफ ड्रोन और विमान भेदी हथियारों का इस्तेमाल किया है. सूडान के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कल दक्षिणी खार्तूम में योरमौक के निकटवर्ती इलाके को निशाना बनाया गया, जो हाल के सप्ताहों में संघर्ष का सेंटर रहा है.

हमले में कई घर नष्ट

बता दें इस क्षेत्र में सेना द्वारा नियंत्रित एक सैन्य अड्डा है. घटना की जानकारी देते हुए मंत्रालय ने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा कि कम से कम 25 घर नष्ट हो गए हैं. मंत्रालय ने आगे बताया कि, मारे जाने वालों में 5 बच्चे भी शामिल हैं जबकि, कुछ घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के लिए बता दें सूडान की सेना और अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्सेज के बीच पहली बार 15 अप्रैल को संघर्ष की शुरुआत हुई थी. संघर्ष की वजह से यहां कम से कम 958 लोग मारे गए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें