19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल में आग लगने से 20 बच्चों की मौत, फूस से बने थे अस्थायी स्कूल

Nigeria News: यह भी देखा जायेगा कि आग कहां से शुरू हुई. पश्चिम अफ्रीका के नाइजर में छात्रों से भरे स्कूलों में अस्थायी क्लासरूम बनाए जाते हैं.

नियामी (नाइजर): नाइजर के दूसरे सबसे बड़े शहर मरादी के एक स्कूल में आग लगने से 20 से ज्यादा बच्चों की मौत हो गयी. दर्जनों बच्चे इस अग्निकांड में जख्मी हुए हैं. सरकार ने बताया कि एएफएन नाम के प्राथमिक विद्यालय में तीन क्लासरूम आग की चपेट में आ गये, जिससे तीन से आठ साल की उम्र के बच्चों की जान चली गयी.

क्लासरूम फूस के बने हुए थे. राष्ट्रीय शिक्षा विभाग ने पुष्टि की है कि आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गयी है. उन्होंने कहा कि यह भी देखा जायेगा कि आग कहां से शुरू हुई. पश्चिम अफ्रीका के नाइजर में छात्रों से भरे स्कूलों में अस्थायी क्लासरूम बनाए जाते हैं.

इस साल अप्रैल में नाइजर की राजधानी नियामी के बाहरी इलाके में स्थित एक प्राथमिक स्कूल में आग लगने से 20 बच्चों की मौत हो गयी थी. शिक्षकों ‍एवं माता-पिता ने कहा है कि ऐसी घटनाएं बताती हैं कि अस्थायी क्लासरूम कितने खतरनाक हैं.

Also Read: अपहरण, रेप और बच्चों की बिक्री: नाइजीरिया में बलात्कार से खड़ी हो रही ‘बेबी फैक्ट्री’, कब खत्म होगा खौफ?

नाइजर में यूनिसेफ के प्रतिनिधि स्टेफना सावी ने एक बयान में कहा, ‘हमारी संवेदनाएं प्रभावित बच्चों और परिवारों के साथ हैं. हम पीड़ितों के परिवारों और उनके समुदायों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हैं.’

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें