Russia Ukraine War: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वो रूस के खिलाफ प्रतिबंध और टैरिफ लगाने पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया मंच ट्रुथ पर एक पोस्ट में कहा कि ये प्रतिबंध तब तक बरकरार रह सकते हैं, जब तक कि युद्ध विराम और शांति पर अंतिम समझौता नहीं हो जाता. ट्रंप का यह पोस्ट उस समय आया है जब अमेरिकी राष्ट्रपति को यूक्रेन पर समझौते के मकसद से दबाव बढ़ाने के लिए आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. अपने पोस्ट में ट्रंप ने यह भी कहा “रूस और यूक्रेन अभी बातचीत की मेज पर आएं, इससे पहले कि बहुत देर हो जाए.”
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी :Magadha Empire : सुनिए मगध की कहानी, एक था राजा बिम्बिसार जिसने साम्राज्य विस्तार के लिए वैवाहिक गठबंधन किया
ट्रंप ने पोस्ट में क्या लिखा
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने पोस्ट में लिखा कि ‘रूस इस समय युद्ध के मैदान में यूक्रेन की पूरी तरह से पिटाई कर रहा है, मैं रूस पर बड़े पैमाने पर बैंकिंग प्रतिबंध, प्रतिबंध और टैरिफ लगाने पर गंभीरता से विचार कर रहा हूं, जब तक कि युद्ध विराम और शांति पर अंतिम समझौता नहीं हो जाता. रूस और यूक्रेन अभी बातचीत की मेज पर आ जाओ, इससे पहले कि बहुत देर हो जाए.”
ट्रंप और जेलेंस्की में हुई थी तीखी बहस
इससे पहले व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदीमीर जेलेंस्की के बीच युद्ध को लेकर तीखी बहस हुई थी. राष्ट्रपति ट्रंप उन्हें रूस से समझौता करने पर जोर दे रहे थे. ट्रंप ने आरोप लगाया था कि आम लोग की मौत हो रही है. उनकी हठ के कारण तीसरा विश्व युद्ध छिड़ सकता है. ट्रंप ने यूक्रेन को अमेरिका की ओर से दी जा रही सैन्य मदद पर भी अस्थायी रोक लगा दिया है.
जारी है यूक्रेन पर रूस का हमला
रूस और यूक्रेन के बीच बीते तीन सालों से युद्ध छिड़ा है. रूस ने गुरुवार देर रात यूक्रेन के ऊर्जा ग्रिड को निशाना बनाकर बड़े पैमाने पर मिसाइल और ड्रोन हमले किया था. यूक्रेन के ऊर्जा मंत्री हर्मन हालुशेंको ने सोशल मीडिया फेसबुक पर लिखा था “यूक्रेन पर बड़े पैमाने पर मिसाइल और ड्रोन हमले हुए हैं.” यूक्रेन की ओर से बताया गया कि इन हमलों में एक बच्चे समेत कम से कम 10 लोग घायल हुए हैं. रूस के हमलों के कारण यूक्रेन की बिजली उत्पादन क्षमता में कमी आई है.