31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

चर्च में मौत का तांडव, 21 ने गंवाई जान, 83 घायल

Russia Missile Attack: सूमी शहर में मिसाइल हमला हुआ, जिसमें 21 लोगों की मौत और 83 घायल हुए. हमले में बच्चे भी घायल हुए. यह 2025 का सबसे भयावह नागरिक हमला माना जा रहा है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Russia Missile Attack: उत्तरपूर्वी यूक्रेनी शहर सूमी पर रूस के मिसाइल हमले में इस वर्ष की सबसे घातक घटना हुई है, जिसमें कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई है. CNN ने स्थानीय अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी है. यह हमला उस समय हुआ जब लोग रविवार को चर्च की प्रार्थना सभा में शामिल हो रहे थे. यूक्रेन के आंतरिक मंत्री ने बताया कि इस हमले में कम से कम 83 लोग घायल हुए हैं, जिनमें सात बच्चे भी शामिल हैं. यह 2023 के बाद से यूक्रेनी नागरिकों पर सबसे भीषण हमला है.यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने इस हमले की कड़ी निंदा की और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की.

X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में जेलेंस्की ने लिखा

“सूमी पर रूस का एक भयावह बैलिस्टिक मिसाइल हमला. रूसी मिसाइलें एक आम शहर की सड़क को निशाना बनाती हैं, आम जिंदगी को रिहायशी इमारतें, शैक्षणिक संस्थान, सड़क पर चलती कारें और वह भी उस दिन जब लोग चर्च जाते हैं, पाम संडे, प्रभु के यरूशलेम में प्रवेश का पर्व. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दर्जनों नागरिक मारे गए और घायल हुए हैं. केवल नीच दरिंदे ही ऐसा कर सकते हैं,आम लोगों की जान लेना. मृतकों के परिवारों और प्रियजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं. राहत कार्य जारी है. सभी आवश्यक सेवाएं मौके पर काम कर रही हैं.”

उन्होंने आगे लिखा,”दुनिया को इसका सख्ती से जवाब देना होगा. अमेरिका, यूरोप, और दुनिया के वे सभी लोग जो इस युद्ध और इन हत्याओं को खत्म करना चाहते हैं. रूस इस प्रकार के आतंक की ही इच्छा रखता है और युद्ध को खींच रहा है. जब तक रूस पर दबाव नहीं पड़ेगा, तब तक शांति असंभव है. बातचीत से कभी बैलिस्टिक मिसाइलें और हवाई बम नहीं रुके. रूस के साथ वैसा ही व्यवहार किया जाना चाहिए जैसा एक आतंकवादी के साथ होता है. मैं उन सभी का आभार व्यक्त करता हूं जो यूक्रेन के साथ खड़े हैं और हमें जीवन की रक्षा करने में मदद कर रहे हैं.” इस बीच, यूक्रेन के विदेश मंत्री एंड्री सिबीहा ने बताया कि रूस ने लगातार दूसरे महीने अमेरिका समर्थित पूर्ण युद्धविराम प्रस्ताव को ठुकरा दिया है.

X पर एक पोस्ट में सिबीहा ने लिखा

“अभी-अभी, पाम संडे की सुबह, जब श्रद्धालु प्रभु के यरूशलेम में प्रवेश का पर्व मनाने के लिए चर्च जाते हैं, रूस ने सूमी शहर के रिहायशी इलाके पर भयंकर हमला किया. कई नागरिक मारे गए और घायल हुए. एक प्रमुख ईसाई त्योहार के दिन ऐसा हमला करना पूर्ण रूप से दुष्टता है.”

उन्होंने आगे लिखा,”लगातार दूसरे महीने, रूस ने अमेरिका द्वारा प्रस्तावित पूर्ण युद्धविराम को अस्वीकार कर दिया है, जिसे यूक्रेन ने 11 मार्च को बिना किसी शर्त के स्वीकार कर लिया था. इसके बजाय, रूस आतंक को और तेज़ कर रहा है. हम अपने साझेदारों से आग्रह करते हैं कि वे यूक्रेन को अतिरिक्त वायु रक्षा क्षमता प्रदान करें और मॉस्को पर दबाव बढ़ाएं. ताकत ही एकमात्र भाषा है जिसे वे समझते हैं और यही इस भयंकर आतंक को खत्म करने का एकमात्र तरीका है.”

इसे भी पढ़ें: अफगानिस्तान में कितने हिंदू? कभी थे लाखों

इसे भी पढ़ें: दुल्हन को मंडप से उठा ले गए अधिकारी, गिड़गिड़ाता रहा बेबस पिता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel