36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Pakistan ने Wikipedia वेबसाइट को किया अनब्लॉक, ईशनिंदा कंटेंट के आरोप में लगाया था प्रतिबंध

Pakistan के PM शहबाज शरीफ ने विकिपीडिया वेबसाइट पर लगी रोक को तत्काल प्रभाव से हटाने का आदेश दिया है. बता दें कि पाकिस्तान ने ईशनिंदा संबंधी कंटेंट को हटाने में नाकाम करने के कारण विकिपीडिया पर प्रतिबंध लगा दिया था.

Pakistan Unblock Wikipedia: पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने विकिपीडिया वेबसाइट पर लगी रोक को तत्काल प्रभाव से हटाने का आदेश दिया है. इससे पहले, पाकिस्तान के दूरसंचार निगरानी निकाय ने आपत्तिजनक और ईशनिंदा संबंधी कंटेंट को हटाने में नाकाम करने के कारण विकिपीडिया पर प्रतिबंध लगा दिया था.

पीएम शहबाज शरीफ ने दिया आदेश

पाकिस्तान की सूचना एवं प्रसारण मंत्री मरियम औरंगजेब ने सोमवार को प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का आदेश अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट करते हुए कहा कि पीएम ने वेबसाइट पर लगी रोक को तत्काल प्रभाव से हटाने का आदेश दिया है. उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री ने विकिपीडिया और अन्य ऑनलाइन कंटेंट से संबंधित मामलों पर गौर करने के लिए एक कैबिनेट समिति भी गठित की है.

पाकिस्तान ने दिया था 48 घंटे का अल्टीमेटम

विकिपीडिया एक निशुल्क ऑनलाइन विश्वकोश है, जिसे दुनिया भर के स्वयंसेवियों द्वारा संपादित किया गया है. एक प्रवक्ता के अनुसार, पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण ने कहा कि उसने विकिपीडिया पर रोक लगा दी थी क्योंकि सामग्री को हटाने के लिए 48 घंटे की समय सीमा को उसने नजरअंदाज कर दिया था. नियामक के प्रवक्ता मलहत ओबैद ने कहा कि ऐसी चीजों से मुसलमानों की भावनाएं आहत होती हैं. उन्होंने कहा कि वेबसाइट को सुनवाई का अवसर भी दिया गया था, लेकिन उसने न तो ईशनिंदा सामग्री को हटाने के आदेश का पालन किया और न ही प्राधिकरण के सामने पेश हुआ.

विकिमीडिया फाउंडेशन ने दी थी ये प्रतिक्रिया

वहीं, विकिमीडिया फाउंडेशन ने पिछले शुक्रवार को कहा था कि विकिपीडिया पर कौन सी सामग्री शामिल की गई है या उस सामग्री को कैसे बनाए रखा जाता है, इस बारे में वह फैसला नहीं करता है. आलोचकों ने इस कदम की निंदा करते हुए कहा था कि यह सूचना तक पहुंचने के पाकिस्तानियों के अधिकारों का उल्लंघन है. फेसबुक और यूट्यूब जैसे दिग्गज सोशल मीडिया मंचों पर भी अतीत में ईशनिंदा संबंधी सामग्री को लेकर प्रतिबंध लगाए गए हैं.

Also Read: UN में भारत ने कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान को दिया करारा जवाब, भारतीय प्रतिनिधि ने कही ये बड़ी बात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें