9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान : हाफिज सईद के घर के बार बम विस्फोट मामले में एक विदेशी गिरफ्तार, घटना में तीन लोगों की चली गई थी जान

हाफिज सईद के घर के बाहर बम विस्फोट मामले में गिरफ्तार संदिग्ध व्यक्ति की पहचान पीटर पॉल डेविड के रूप में हुई है और उसे गुरुवार को लाहौर एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है. वहीं, दुनिया टीवी की खबर के मुताबिक, डेविड को कराची जाने वाले एक विमान से उतारकर पूछताछ के लिए अज्ञात स्थान पर ले जाया गया है. बताया जा रहा है कि वह विस्फोट में इस्तेमाल की गई कार का मालिक है.

लाहौर : मुंबई हमले के मास्टर माइंड और प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन जमात-उद-दावा के प्रमुख हाफिज सईद के घर के बाहर कार बम विस्फोट मामले में पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसियों ने एक विदेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है. इस घटना में करीब तीन लोगों की जान चली गई थी, जबकि 21 लोग घायल हो गए थे. हाफिज सईद कई महीनों तक अपने ही घर में नजरबंद रहने के बाद फिलहाल जेल में कैद है.

पाकिस्तान के प्रमुख अंग्रेजी अखबार डॉन की एक खबर के मुताबिक, हाफिज सईद के घर के बाहर बम विस्फोट मामले में गिरफ्तार संदिग्ध व्यक्ति की पहचान पीटर पॉल डेविड के रूप में हुई है और उसे गुरुवार को लाहौर एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है. वहीं, दुनिया टीवी की खबर के मुताबिक, डेविड को कराची जाने वाले एक विमान से उतारकर पूछताछ के लिए अज्ञात स्थान पर ले जाया गया है. बताया जा रहा है कि वह विस्फोट में इस्तेमाल की गई कार का मालिक है.

खबर के मुताबिक, डेविड की ट्रेवल हिस्ट्री से पता चला है कि वह लगातार कराची, लाहौर और दुबई की यात्रा करता रहता था. पूछताछ के दौरान उसने इन यात्राओं के पीछे की वजहों और अपनी गतिविधियों के बारे में जांचकर्ताओं के सवालों का संतोषजनक उत्तर नहीं दिया है.

गौरतलब है कि बुधवार की सुबह लाहौर के जोहर कस्बे में बोर्ड ऑफ रेवेन्यू हाउसिंग सोसाइटी में सईद के घर के बाहर एक शक्तिशाली कार बम विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई थी और 21 अन्य घायल हो गए थे. इस विस्फोट से सईद के घर की खिड़कियों और दीवारों को भारी नुकसान हुआ था. हालांकि, इस हमले का अभी तक किसी भी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है.

खबर में बताया गया है कि कानून लागू करने वाली एजेंसियां एक और संदिग्ध की तलाश कर रही हैं, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि विस्फोटकों से भरी कार को धमाके वाली जगह पर लेकर गया था. शुरुआती जांच के अनुसार, यह कार 2010 में पंजाब प्रांत के गुजरांवाला से चोरी हुई थी और इसे कई बार खरीदा-बेचा गया. गिरफ्तार विदेशी नागरिक डेविड इसका अंतिम मालिक है.

Also Read: ऑक्सीजन इस्तेमाल पर SC पैनल की रिपोर्ट आने के बाद भाजपा-केजरीवाल में छिड़ी जंग, दिल्ली की मांग पर संबित पात्रा ने लगाया ये आरोप

Posted by : Vishwat Sen

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें