19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारत मर्सिडीज, हम डंप ट्रक…, अमेरिका में पाक आर्मी चीफ की फजीहत! दुनिया हंस-हंस कर लोटपोट

Pakistan Army Chief Asim Munir: अमेरिका में पाक सेना प्रमुख असिम मुनीर का बयान चर्चा में है. भारत को मर्सिडीज और पाकिस्तान को डंप ट्रक बताने के साथ उन्होंने परमाणु हमले की धमकी दी. इंडस वॉटर ट्रिटी पर भी आक्रामक चेतावनी, प्रवासी समुदाय ने किया विरोध, सोशल मीडिया पर जमकर मजाक.

Pakistan Army Chief Asim Munir: पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असिम मुनीर ने अमेरिका के फ्लोरिडा राज्य के ताम्पा शहर में एक पाकिस्तानी सामुदायिक कार्यक्रम में ऐसा बयान दिया, जिसने सोशल मीडिया पर उनका मजाक बना दिया. उन्होंने भारत की तुलना एक चमचमाती मर्सिडीज या फेरारी से की, जबकि पाकिस्तान को बजरी से भरे डंप ट्रक जैसा बताया. मुनीर ने कहा, “अगर ट्रक कार से टकराए, तो नुकसान किसका होगा?” हालांकि यह उपमा देने के पीछे उनका मकसद पाकिस्तान की ताकत दिखाना था, लेकिन इसे कई लोग देश की पिछड़ी हालत का अप्रत्यक्ष स्वीकार मान रहे हैं.

Pakistan Army Chief Asim Munir: अमेरिकी धरती से परमाणु धमकी

इसी कार्यक्रम में मुनीर ने खुले तौर पर परमाणु युद्ध की धमकी भी दी. उन्होंने कहा, “हम एक परमाणु राष्ट्र हैं. अगर हमें लगे कि हम डूब रहे हैं, तो हम आधी दुनिया को अपने साथ ले डूबेंगे.” यह पहली बार है जब किसी पाकिस्तानी शीर्ष सैन्य अधिकारी ने अमेरिकी मंच से इस तरह की सीधी धमकी दी है. मुनीर ने भारत द्वारा बांध निर्माण के मुद्दे पर भी आक्रामक रुख अपनाया. उन्होंने कहा कि अगर भारत ने बांध बनाया, तो पाकिस्तान उसे दस मिसाइलों से उड़ा देगा. उनका दावा था कि पाकिस्तान के पास मिसाइलों की कोई कमी नहीं है. अपने भाषण में मुनीर ने कुरआन की सूरह ‘फिल’ का हवाला दिया और भारत को हराने की बात कही. उन्होंने मुकेश अंबानी की तस्वीर का भी उल्लेख करते हुए आर्थिक और रणनीतिक तुलना का संकेत दिया.

पढ़ें: गंगा, ब्रह्मपुत्र, अमेजन नहीं — ये है सबसे लंबी नदी जो 10 देशों से होकर गुजरती है, नाम सुनकर रह जाएंगे दंग!

Pakistan Army Chief Asim Munir in Hindi: डायस्पोरा में विरोध

मुनीर की अमेरिका यात्रा के दौरान वॉशिंगटन डी.सी. में पाकिस्तानी-अमेरिकी नागरिकों ने उनका विरोध किया. प्रदर्शनकारियों ने उन्हें “इस्लामाबाद का कातिल” और “पाकिस्तानियों का क़ातिल” कहकर नारेबाजी की. इससे साफ है कि पाकिस्तान के भीतर और प्रवासी समुदाय में उनके नेतृत्व को लेकर असंतोष बढ़ रहा है.

यह भी पढ़ें: रशियन कपल की अंतरिक्ष में शादी, लेकिन सुहागरात पर तड़पता रहा दूल्हा, NASA ने भी साझा किया दर्द

Govind Jee
Govind Jee
गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel