21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंशाअल्लाह, आपके विमान मलबे के नीचे दब जाएंगे! भारत की ‘नक्शे से मिटाने’ वाली चेतावनी पर ख्वाजा आसिफ ने उगला आग 

Pak Defence MInister Khawaja Asif Lashes Out India: भारत-पाकिस्तान तनाव तेज. सेना प्रमुख की ‘नक्शे से मिटाने’ चेतावनी और ख्वाजा आसिफ के तीखे जवाब, ऑपरेशन सिन्दूर के दस्ते और क्षेत्रीय दल की बढ़त दिख रही है.

Pak Defence Minister Khawaja Asif Lashes Out India: जैसे ही जंग की भाषा ज़ुबान पर आई, पूरा माहौल गरम हो गया. भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी की “नक्शे से मिटाने” जैसी कड़ी चेतावनी ने इस्लामाबाद में बेचैनी बढ़ा दी और जवाब में पाकिस्तान की तरफ से भी तीखे बयान आ रहे हैं. यह सिर्फ बयानबाजी नहीं; दोनों तरफ के सैन्य और राजनीतिक दावों के बीच एक असमंजस और संदेह भी है कि अगला कदम कितना बड़ा और कितना खतरनाक हो सकता है. 

भारतीय चेतावनी और ऑपरेशन की पृष्ठभूमि

जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने साफ कहा कि अगर पाकिस्तान दुनिया के नक्शे पर अपनी जगह बनाए रखना चाहता है तो उसे अपनी धरती पर आतंकवाद को बढ़ावा देना बंद करना होगा. यही सुर उस वक्त और तेज हुआ जब सेना, वायुसेना प्रमुख ए.पी. सिंह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मिलकर कहा कि “ऑपरेशन 2.0” पाकिस्तान के लिए विनाशकारी होगा. 22 अप्रैल को पहलगाम में हुआ आतंकी हमला और 7 मई को शुरू हुआ ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने दावा किया कि इस अभियान में पाकिस्तान और पीओके के ठिकानों पर कार्रवाई की गई और 100 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया गया.

Pak Defence Minister Khawaja Asif Lashes Out India: पाकिस्तान का तीखा और धार्मिक रंगत वाला जवाब

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने X (पहले ट्विटर) पर तीखा पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने सीधे उत्तर दिया कि भारतीय सैन्य और राजनीतिक नेतृत्व के बयान उनकी धूमिल प्रतिष्ठा को बहाल करने का एक असफल प्रयास हैं. 0-6 के स्कोर वाली इतनी निर्णायक हार के बाद, अगर वे फिर से कोशिश करते हैं, तो ईश्वर की इच्छा से, स्कोर पहले से कहीं बेहतर होगा.” पोस्ट में उन्होंने और भी आगे लिखा कि पाकिस्तान अल्लाह के नाम पर स्थापित राष्ट्र है और इस बार “ईश्वर की इच्छा से, भारत अपने ही विमानों के मलबे में दब जाएगा. अल्लाहु अकबर.” 

वायुसेना प्रमुख ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तानी के कई सैन्य विमान मार गिराए

वायुसेना प्रमुख एपी सिंह ने समाचार एजेंसी PTI के हवाले से बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तानी कई सैन्य विमान (कहा गया कि एक दर्जन) नष्ट या क्षतिग्रस्त हुए, जिनमें अमेरिकी एफ‑16 शामिल बताए जा रहे हैं; साथ ही रिपोर्ट के अनुसार तीन हैंगर, चार रडार, दो कमांड‑एंड‑कंट्रोल सेंटर और दो हवाई अड्डों के रनवे क्षतिग्रस्त हुए. पाकिस्तान ने अपनी लड़ाइयों में जीत के दावे किए हैं. पाकिस्तानी सेना ने चेतावनी दी है कि आगे कोई संघर्ष “विनाशकारी तबाही” ला सकता है. 

ये भी पढ़ें:

‘इतिहास और भूगोल दोनों बदल जाएंगे’, भारत की चेतावनी के बाद पाकिस्तान ने उगला जहर, फिर हमला हुआ तो होगा विनाशकारी!

कभी रॉक सिंगर थीं साने ताकाइची, अब बनने जा रही हैं जापान की पहली महिला पीएम! चीन और अमेरिका को करेंगी टाइट

घूमने गए थे सिंगापुर पहुंच गए जेल, दो भारतीयों ने वेश्याओं को होटल में बुलाकर गहने और पैसे लूटे

Govind Jee
Govind Jee
गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel