Khan Sir : पटना के प्रसिद्ध शिक्षक खान सर की शादी के बाद 2 जून को रिसेप्शन भी हो गया. शादी की चर्चा केवल देश ही नहीं विदेशों में भी हो रही है. एक वीडियो सऊदी अरब से सामने आया है. इसमें एक युवक खान सर को अपने अंदाज में बधाई देता नजर आ रहा है. वीडियो में युवक कहता नजर आ रहा है, ‘’खान सर शादी मुबारक हो. पूरे हिंदुस्तान में आप जैसा पॉपुलर टीचर दूसरा नहीं है. मैं साऊदी अरब में रहकर आपका वीडियो देखता हूं. एक बार आपकी तबीयत खराब हुई तो मैंने बहुत दुआ की थी. क्योंकि लाखों बच्चों को आप खुशियां दे रहे हो. उन्हें शिक्षा दे रहे हो. मैं पढ़ा लिखा नहीं हूं. मैं साऊदी अरब में भेड़ चराता हूं. आप मेरे पीछे देख सकते हैं. 1600 भेड़ों को अकेले चरा रहा हूं. यह वीडियो खान सर तक शेयर कर देना.’’ देखें वायरल वीडियो.
शादी समारोह में पहली बार खान सर का परिवार और रिश्तेदार मंच पर नजर आए. वे पत्नी और माता-पिता संग मेहमानों का स्वागत करते दिखे. अपनी शादी का खुलासा भी उन्होंने मजेदार अंदाज में क्लास के दौरान किया था, जब कहा, “भारत-पाकिस्तान के युद्ध जैसे माहौल में मेरी शादी हुई.”