17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आयरलैंड ने कोरोना वैक्सीन एस्ट्राजेनेका पर लगाई रोक, खून के थक्के जमने की रिपोर्ट के बाद उठाया कदम

आयरलैंड के उप प्रमुख चिकित्सकीय अधिकारी डॉ रोनन ग्लिन ने बताया कि नॉर्वे में चिकित्सकीय एजेंसी ने ‘एस्ट्राजेनेका' टीका लगाए जाने के बाद वयस्कों में खून के थक्के जमने के चार मामलों की जानकारी दी है, जिसके बाद इसके इस्तेमाल पर रोक लगाने की रविवार को सिफारिश की गई.

  • आयरलैंड ने ब्रिटिश-स्वीडिश कंपनी के टीके एस्ट्राजेनेका पर लगाई अस्थायी रोक

  • नॉर्वे में चिकित्सकीय एजेंसी ने टीका लगाए जाने के बाद खून जमने की दी रिपोर्ट

  • विश्व स्वास्थ्य संगठन और यूरोपीय यूनियन ने पहले ही कंपनी को दी थी क्लीन चिट

लंदन : आयरलैंड ने कोरोना संक्रमण (Corona infection) के इलाज के लिए बनाया गया एस्ट्राजेनेका (AstraZeneca) पर फिलहाल रोक लगा दी है. आयरलैंड के स्वास्थ्य अधिकारियों ने नॉर्वे में टीकाकरण (Vaccination) के बाद खून के थक्के जमने (Blood cloting) संबंधी रिपोर्ट सामने आने के बाद ‘एस्ट्राजेनेका’ टीके के इस्तेमाल पर अस्थायी रोक लगा दी है.

आयरलैंड के उप प्रमुख चिकित्सकीय अधिकारी डॉ रोनन ग्लिन ने बताया कि नॉर्वे में चिकित्सकीय एजेंसी ने ‘एस्ट्राजेनेका’ टीका लगाए जाने के बाद वयस्कों में खून के थक्के जमने के चार मामलों की जानकारी दी है, जिसके बाद इसके इस्तेमाल पर रोक लगाने की रविवार को सिफारिश की गई. उन्होंने कहा कि हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि टीका और इन मामलों के बीच क्या संबंध हैं, लेकिन एहतियातन रोक लगाई गई है.

ब्रितानी-स्वीडिश कंपनी एस्ट्राजेनेका ने रविवार को एक बयान में कहा कि वह स्पष्ट वैज्ञानिक सबूतों के आधार पर अपने कोविड-19 टीके का इस्तेमाल सुरक्षित होने को लेकर आश्वस्त करना चाहती है. लोगों की सुरक्षा हमेशा हमारी प्राथमिकता रहेगी. इस मामले की समीक्षा की जा रही है, लेकिन उपलब्ध साक्ष्य इस बात की पुष्टि नहीं करते कि इन मामलों का कारण टीका लगाया जाना है.

इससे पहले, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और यूरोपीय संघ (EU) के चिकित्सकीय नियामक ने कहा था कि इस टीके और खून के थक्के जमने के मामलों के बीच कोई संबंध नहीं है. मीडिया की खबरों के अनुसार, यूरोप में करीब 50 लाख लोगों को एस्ट्राजेनेका का टीका लगाया जा चुका है, जिसमें से करीब 30 लोगों में खून का थक्का जमने का मामला सामने आया है.

उधर, बुल्गारिया के प्रधानमंत्री बोयको बोरिसोव ने मंत्रिमंडल की बैठक में कहा कि जब तक सारे संदेह दूर न हो जाएं और विशेषज्ञ गारंटी न दें कि लोगों को कोई खतरा नहीं है. हम टीकाकरण रोक रहे हैं. उन्होंने कहा कि यूरोपीय मेडिसीन एजेंसी द्वारा इस टीके को सुरक्षित बताए जाने पर ही देश में टीकाकरण शुरू किया जाएगा.

यूरोपीय देशों के अलावा, थाइलैंड ने भी जांच पूरी होने तक एस्ट्राजेनेका टीके के इस्तेमाल पर रोक लगायी है, जबकि रोमानिया और इटली ने खास बैच के टीके की खेप के इस्तेमाल को रोकने का फैसला किया गया है. ऑस्ट्रिया ने भी टीके की खेप के एक बैच से टीकाकरण को रोकने का फैसला किया है.एस्ट्राजेनेका

Also Read: एस्ट्राजेनेका वैक्सीन को WHO एक्सपर्ट पैनल की हरी झंडी, दक्षिण अफ्रीका में इस्‍तेमाल पर लगी थी रोक

Posted by : Vishwat Sen

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें