9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ढंग से मिसाल भी नहीं दे पाए इमरान खान, खुद के बारे में बोले – ‘गधा गधा ही रहेगा’, अब हो रही जगहंसाई

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि इमरान खान उटपटांग बयान दिया है. इससे पहले भी गलत बयान देकर वे अपनी जगहंसाई करवा चुके हैं. इससे पहले इमरान खान ने ओसामा बिन लादेन को शहीद कह दिया था.

नई दिल्ली : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान किसी न किसी बात को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने ही रहते हैं. इमरान खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार वे अपनी गलत हरकतों की वजह से चर्चा में हैं. एक टेलीविजन चैनल को दे रहे साक्षात्कार के दौरान वे मिसाल दे रहे थे, लेकिन ढंग से मिसाल भी नहीं दे पाए और उन्होंने खुद को गधा कह दिया. अब उनके साक्षात्कार वाला यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और उनकी जमकर जगहंसाई हो रही है.

गदहा गदहा ही रहेगा

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, सोशल मीडिया पर वायरल साक्षात्कार वाले वीडियो में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान यह कह रहे हैं, ”मैं ब्रिटिश समाज का हिस्सा था, लेकिन मैंने उसे कभी स्वीकार नहीं किया. वे मेरा बहुत स्वागत करते हैं. इसके बाजवूद मैंने कभी उसे अपना घर नहीं माना.” उन्होंने गलत मिसाल देते हुए कहा, ”अगर आप गधे पर धारियां डालोगे, तो वो जेब्रा नहीं हो जाएगा. गधा, गधा ही रहेगा.”

पहले भी अपनी जगहंसाई करवा चुके हैं इमरान खान

टेलीविजन को दिए साक्षात्कार वाले इस वीडियो क्लिप को स्थानीय पत्रकार हसन जैदी ने ट्विटर पर शेयर किया है. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि इमरान खान उटपटांग बयान दिया है. इससे पहले भी गलत बयान देकर वे अपनी जगहंसाई करवा चुके हैं. इससे पहले इमरान खान ने ओसामा बिन लादेन को शहीद कह दिया था. इसके बाद उनकी काफी आलोचना हुई थी.

Also Read: सऊदी अरब में पाक प्रधानमंत्री के सामने ‘चोर-चोर’ चिल्‍लाना पड़ा महंगा, इमरान खान और अन्य पर मामला दर्ज

सोशल मीडिया पर उड़ रहा मजाक

इतना ही नहीं, अभी पिछले महीने ही पाकिस्तान के नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पर हुए नाटकीय घटनाक्रम से पहले ही काफी जगहंसाई हुई थी. अब पूर्व प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के खिलाफ लगातार टिप्पणी कर जहर उगल रहे हैं. उनके बयानों में बौखलाहट साफ नजर आ रही है. वह लगातार इसमें विदेशी साजिश बता रहे हैं. वहीं अब गदहे वाला वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर इमरान खान की लोग जमकर मजाक उड़ा रहे हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel