Trump vs Zelensky : यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा कि ओवल ऑफिस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बहस के बाद भी बातचीत को तैयार हूं. अमेरिका के साथ अपने देश के संबंधों को बचाने की कोशिश में हूं. जेलेंस्की ने यह भी कहा कि यदि अमेरिकी राष्ट्रपति उन्हें बात करने के लिए आमंत्रित करते हैं तो वह जाएंगे. ब्लूमबर्ग ने एक रिपोर्ट प्रकाशित की है. इसमें जेलेंस्की के हवाले से कहा गया है कि वास्तविक समस्याओं को हल करने और गंभीर मुद्दों पर बात करने के लिए अमेरिका जाने के वे इच्छुक हैं.
रविवार को यूरोपीय नेताओं के साथ शिखर सम्मेलन के बाद, ज़ेलेंस्की ने लंदन हवाई अड्डे पर मीडिया से बात करते हुए कहा, “जहां तक संबंधों को बचाने की बात है, मुझे लगता है कि हमारे संबंध जारी रहेंगे.”
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: सुनिए मगध की कहानी, एक था राजा बिम्बिसार जिसने साम्राज्य विस्तार के लिए वैवाहिक गठबंधन किया
ट्रंप और जेलेंस्की के बीच हुए विवाद पर क्या बोले अमेरिकी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के बीच ओवल ऑफिस में हुए विवाद पर एक अमेरिकी नागरिक जॉन ने कहा, “मैं ट्रंप से सहमत हूुं क्योंकि यूक्रेन के लोग आकर लोगों को धमकाना पसंद करते हैं और हम उनके द्वारा बहुत अधिक धमकाए गए हैं. उन्हें (वोलोडिमिर जेलेंस्की को) ओवल ऑफिस में वही मिला जिसके वे हकदार थे मुझे नहीं लगता कि वे शांति चाहते हैं. वे अधिक पैसा चाहते हैं. यही पूरी बात है.”
#WATCH | Washington, DC: On the Oval Office spat between US President Donald Trump and Ukraine President Volodymyr Zelenskyy, An American citizen, John says, "I agree with Trump as Ukrainians like to come in and bully people and we have been bullied too much by them…We have got… pic.twitter.com/suUoZ7c1LL
— ANI (@ANI) March 3, 2025
विवाद पर एक अमेरिकी नागरिक मारिया ने कहा, “अधिकांश अमेरिकी यूक्रेन का समर्थन करते हैं. हम चाहते हैं कि यह समर्थन हमें युद्ध समाप्त करने तक जारी रखना चाहिए. यूक्रेन के लिए सुरक्षा गारंटी के साथ न्यायपूर्ण और स्थायी शांति स्थापित करने में मदद करना चाहिए. नहीं तो, रूस फिर से हथियारबंद हो जाएगा और फिर से आक्रमण करेगा. अमेरिकी यूक्रेन के समर्थन में खड़े हैं”
#WATCH | Washington, DC: On the Oval Office spat between US President Donald Trump and Ukraine President Volodymyr Zelenskyy, An American citizen, Maria says, "…Most of the Americans support Ukraine and we want that support to continue to help us finish the war and have just… pic.twitter.com/tiZTmSpCXk
— ANI (@ANI) March 3, 2025